ETV Bharat / bharat

Covid-19 cases in Kerala : केरल में कोविड के मामले 1 हजार के पार, मास्क के इस्तेमाल की सिफारिश

author img

By

Published : Mar 22, 2023, 5:38 PM IST

केरल में कोविड के मामलों की संख्या एक हजार से अधिक हो जाने से राज्य में लोगों से मास्क का उपयोग करने की सलाह दी गई है. इसके अलावा अस्पताल में जाने पर मास्क का उपयोग अनिवार्य किए जाने के लिए कहा गया है. इस संबंध में राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Health Minister Veena George) की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में निर्णय लिए गए.

Covid-19
कोविड 19

तिरुवनंतपुरम : केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Health Minister Veena George) ने बुधवार को राज्य में कोविड मामलों में वृद्धि की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि यह बेहतर होगा कि बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करें. कोविड के कारण लॉकडाउन की घोषणा करने वाली केरल की तीसरी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर हुई बैठक में उन्होंने कहा कि अस्पतालों में जाने पर मास्क का उपयोग अनिवार्य होना चाहिए.

वीना जॉर्ज ने कहा कि मंगलवार को राज्य में सक्रिय कोविड मामलों की कुल संख्या 1026 थी जिसमें 172 नए मामले थे और उनमें से 111 का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा था. जॉर्ज ने कहा कि हमने सावधानी बरतने के लिए कहा है और निगरानी भी मजबूत की जाएगी. अधिकारियों को एक सर्ज प्लान तैयार करने के लिए कहा गया है और साथ ही आईसीयू और वेंटिलेटर सुविधाओं पर भी नजर रखने के अलावा दवाओं और परीक्षण किटों का पर्याप्त स्टॉक देखने के निर्देश दिए गए हैं और जांच किट आसानी से उपलब्ध हैं. हालांकि, चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.

23 मार्च 2020 को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कोरोना वायरस के प्रसार का मुकाबला करने के लिए एक सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा की और जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया था.

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 7,026 हुई - भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,134 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,98,118 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,026 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,813 हो गई.

वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में एक नाम और जोड़ा है. अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 1.09 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.98 प्रतिशत है. देश में अभी 7,026 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत है. अभी तक कुल 4,41,60,279 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं. गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.

ये भी पढ़ें - National Vaccination Day : कोरोना के 220 करोड़ डोज दिए जा चुके, पीएम मोदी ने की स्वास्थ्य कर्मियों की तारीफ

(इनपुट-एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.