ETV Bharat / bharat

निठारी कांड : सुरेंद्र कोली और मनिंदर सिंह पंढेर की फांसी की सजा रद्द, हाईकोर्ट ने किया बरी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 11:28 AM IST

Updated : Oct 16, 2023, 5:25 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निठारी कांड (Nithari Case) से सुरेंद्र कोली (Surendra Koli) और मोनिंदर सिंह पंढेर (Moninder Singh Pandher) को बरी कर दिया.

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चर्चित निठारी कांड में आरोपी सुरेंद्र कोली और मनिंदर सिंह पंढेर को सीबीआई कोर्ट गाजियाबाद से मिली फांसी की सजा आरोप संदेह से परे साबित न हो पाने के कारण निर्दोष करार देते हुए बरी कर दिया है.

Etv bharat
हाईकोर्ट ने कोली और पंढेर को किया बरी.

सुरेंद्र कोली को 12 और मनिंदर सिंह पंढेर को दो मामलों में मिली फांसी की सजा को हाईकोर्ट ने रद्द किया है. यह आदेश न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र एवं न्यायमूर्ति एसएचए रिजवी की खंडपीठ ने सोमवार को दिया. खंडपीठ ने अपीलों पर लंबी बहस के बाद गत 15 सितंबर को फैसला सुरक्षित कर लिया था. सुरेंद्र कोली ने 12 मामलों में मिली फांसी की सजा के खिलाफ अपील दाखिल की थी. जबकि मनिंदर सिंह पंढेर ने दो मामलों में मिली सजा के खिलाफ अपील दाखिल की थी. गौरतलब है कि रिम्पा हालदार मर्डर केस में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने सुरेंद्र कोली की फांसी की सजा को बरकरार रखा था. बाद में हाईकोर्ट ने देरी के आधार पर रिम्पा हालदार मामले में फांसी की सजा को उम्रकैद में तब्दील कर दिया था.

आरोपियों ने दी दलील, कोई चश्मदीद गवाह नहीं : वर्ष 2006 में निठारी कांड का खुलासा हुआ था. हाईकोर्ट में 134 कार्य दिवसों में अपीलों पर सुनवाई हुई. सुरेंद्र कोली की मौजूदा 12 में से पहली अपील साल 2010 में दाखिल की गई थी. आरोपियों की तरफ से कोर्ट में दलील दी गई है कि इस घटना का कोई चश्मदीद गवाह नहीं है. सिर्फ वैज्ञानिक और परिस्थितिजन्य सबूतों के आधार पर उन्हें दोषी ठहराया गया है और फांसी की सजा दी गई है.

19 बच्चों और महिलाओं के नरकंकाल मिलने पर चर्चा में आया था निठारी : बता दें कि नोएडा का निठारी गांव मई 2006 में तब चर्चा में आया था जब यहां एक कोठी से 19 बच्चों और महिलाओं के नरकंकाल मिलने का मामला सामने आया था. इस केस में कोठी के मालिक मनिंदर सिंह पढ़ेंर और उसके नौकर सुरेंद्र कोली के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. हालांकि इस केस का गवाह नंदलाल बाद में मुकर गया था. इस पर कोर्ट ने उसे सजा सुनाई थी. इस पूरे मामले की जांच सीबीआई ने की थी. आरोप लगा था कि बच्चों को मारकर उनके अंग विदेश में बेच दिए जाते थे. स्थानीय अदालत ने पहले ही दोनों को फांसी की सजा सुनाई थी. इस फैसले के खिलाफ दोनों इलाहाबाद हाईकोर्ट चले गए थे.

ये भी पढ़ेंः निठारी कांड के 12 वें केस में सुरेंद्र कोली दोषी करार, मोनिंदर पंढेर बरी

ये भी पढ़ेंः निठारी कांड में सुरेंद्र कोली और मनिंदर सिंह पंढेर फिर दोषी करार, 19 तारीख़ को CBI स्पेशल कोर्ट सुनाएगी सज़ा

ये भी पढ़ेंः निठारी कांड: FIR कराकर बयान से मुकरने वाला नंदलाल दोषी करार, 31 मई को सज़ा का एलान

ये भी पढ़ेंः निठारी कांड: 14वें मुकदमे में सुरेंद्र कोली को मृत्युदंड, मालिक पंढेर को 7 साल की सजा

ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट ने निठारी कांड पीड़ितों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट दाखिल करने का सीबीआई को दिया आदेश

Last Updated :Oct 16, 2023, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.