ETV Bharat / bharat

Rajasthan Assembly Election 2023 : कांग्रेस की सभी 8 कमेटियों की घोषणा, पायलट को जगह लेकिन कैंपेन कमेटी की कमान गोविंद मेघवाल को

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2023, 5:47 PM IST

Rajasthan Election Committees, कांग्रेस ने सभी 8 कमेटियों की घोषणा कर दी है. इसमें सचिन पायलट को जगह तो मिली है, लेकिन कैंपेन कमेटी की कमान गोविंद मेघवाल को सौंपी गई है. कमेटी में मंत्री शांति धारीवाल को शामिल किया गया है, लेकिन महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ को जगह नहीं मिली है.

Committee for Rajasthan Assembly Elections
गोविंद डोटासरा, अशोक गहलोत, सचिन पायलट

जयपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को राजस्थान दौरे पर रहे. इधर खड़गे ने राजस्थान से दिल्ली के लिए उड़ान भी नहीं भरी की, उससे पहले राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कोर कमेटी, कोऑर्डिनेशन कमेटी और कैंपेन कमेटी समेत सभी 8 चुनावी कमेटियों की घोषणा कांग्रेस पार्टी की ओर से कर दी गई. सचिन पायलट को कोर कमेटी और कोऑर्डिनेशन कमेटी में सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है तो बाकी कमेटी में वह कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य के तौर पर शामिल हैं, जबकि यह कहा जा रहा था कि उन्हें कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष बनाया जाएगा.

कोर कमेटी का कन्वीनर प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा को बनाया गया है. कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष गोविंद मेघवाल को बनाया गया है. मेनिफेस्टो कमेटी की कमान डॉक्टर सीपी जोशी को दी गई है. रणनीति समिति का अध्यक्ष हरीश चौधरी को और मीडिया एंड कम्युनिकेशन कमेटी की कमान ममता भूपेश को दी गई है. इसी तरह पब्लिसिटी और पब्लिकेशन कमेटी का अध्यक्ष मुरारी लाल मीणा और प्रोटोकॉल कमेटी का अध्यक्ष प्रमोद जैन भैया को बनाया गया है. बुधवार बनाई गई कमेटी में मंत्री शांति धारीवाल को तो शामिल किया गया है, लेकिन इन कमेटी में महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ को जगह नहीं मिली है.

पढ़ें : RSS और भाजपा की चूलें हिली 'इंडिया' गठबंधन से, इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे की भूमिका जो मुझसे भी सीनियर : अशोक गहलोत

कोर कमेटी : सुखजिंदर सिंह रंधावा कन्वीनर बनाए गए हैं. उनके साथ ही 9 सदस्य शामिल किए गए हैं, जिनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, कांग्रेस महासचिव जितेंद्र सिंह, कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य सचिन पायलट, कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य हरीश चौधरी, महेंद्र जीत सिंह मालवीय, मोहन प्रकाश, सीपी जोशी और गोविंद राम मेघवाल.

कोऑर्डिनेशन कमेटी : कोऑर्डिनेशन कमेटी में अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा, भंवर जितेंद्र, सचिन पायलट, हरीश चौधरी, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, मोहन प्रकाश, गिरिजा व्यास, नारायण सिंह, बीडी कल्ला, डॉक्टर चंद्रभान, रघुवीर सिंह मीणा, नमो नारायण मीणा, रघु शर्मा, हेमाराम चौधरी, परसादी लाल मीणा, उदयलाल आंजना, भजनलाल जाटव, टीकाराम जूली, भंवर सिंह भाटी, ताराचंद भगोरा, शांति धारीवाल, गुरमीत सिंह कुन्नर, मंजू मेघवाल, महेंद्र चौधरी और दिनेश खोडनिया समेत 26 मेंबर बनाए हैं.

कैंपेन कमेटी : कैंपेन कमेटी में गोविंद राम मेघवाल को चेयरपर्सन बनाया गया है, तो वहीं अशोक चांदना को कन्वीनर बनाने के साथ ही राजकुमार शर्मा, दानिश अबरार, चेतन डूडी, प्रताप सिंह खाचरियावास, रामलाल जाट, कृष्णा पूनिया, गणेश घोघरा, रामलाल मीणा, वैभव गहलोत, महेंद्र गहलोत, घनश्याम मेहर, गजेंद्र सिंह सांखला, किशनलाल, जगदीश श्रीमाली, राखी गौतम, हेमसिंह शेखावत, अभिषेक चौधरी, यशवीर शूरा, नीतू कुमारी भाटी को शामिल किया गया है. इस कमेटी में मुख्यमंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और इलेक्शन से जुड़ी सभी कमेटियों के सदस्यों को जगह दी गई है.

मेनिफेस्टो समिति : सीपी जोशी को मेनिफेस्टो समिति का अध्यक्ष तो वहीं नीरज डांगी, गौरव वल्लभ, टीकाराम मीना, पुखराज पाराशर, निरंजन आर्य, विजेंद्र सिंह सूपा, परेश व्यास, जाकिर हुसैन, कुलदीप सिंह पूनिया, शेर सिंह सूपा, गिरिराज गर्ग, जीएस बाफना, रूप सिंह बारहठ, पीएस वर्मा, जगदीश चंद्र जांगिड़, सीताराम लाम्बा, डॉ. पीएस त्रिवेदी, हिम्मत सिंह गुर्जर, सुनील परिहार और वंदना मीणा को शामिल किया गया है.

  • अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा राजस्थान विधानसभा चुनाव के संबंध में विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। pic.twitter.com/RS99PPVREh

    — Rajasthan PCC (@INCRajasthan) September 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्ट्रैटेजिक कमेटी : हरीश चौधरी, धीरज गुर्जर, रोहित बोहरा, राम सिंह कस्वा, अमित चाचान, रामेश्वर डूडी, शकुंतला रावत, वाजिब अली, मदन प्रजापत, मानवेंद्र सिंह, रतन देवासी, मांगीलाल गरासिया, रूपा राम मेघवाल, कैलाश मीणा, मदन गोपाल मेघवाल, डूंगर राम, खानु खान बुधवाली, पवन गोदारा, विशाल जांगिड़, संगीता बेनीवाल, उर्मिला योगी, ललित यादव, अजीत यादव, अमित मुद्गल, शमा बानो और जयंती विश्नोई.

मीडिया एंड कम्युनिकेशन समिति : ममता भूपेश को अध्यक्ष, स्वर्णिम चतुर्वेदी को सह अध्यक्ष के साथ ही मुकेश भाकर, जसवंत गुर्जर, प्रशांत बैरवा, राजकुमार जयपाल, सुरेश चौधरी, प्रतिष्ठा यादव, हरीश चौधरी, राजेंद्र यादव, विक्रम स्वामी, पंकज मेहता, प्रदीप चतुर्वेदी, प्रतीक सिंह, पंकज शर्मा, नितिन सारस्वत, इदान राम भाटी, दीनबंधु शर्मा, डिंपल राठौड़, प्रियदर्शी भटनागर, मोहम्मद इदरीश गौरी, संग्राम सिंह को मीडिया एंड कम्युनिकेशन समिति में जगह मिली है.

पब्लिसिटी एंड पब्लिकेशन समिति : मुरारी लाल मीणा अध्यक्ष तो वहीं अर्जुन बामनिया, सुदर्शन सिंह रावत, आरसी चौधरी, राजीव अरोड़ा, परसराम मोरडिया, दयाराम परमार, अशोक बैरवा, राजेंद्र चौधरी, सीताराम अग्रवाल, रामगोपाल बैरवा, महेंद्र सिंह खेड़ी, देशराज मीणा, नरेश चौधरी, राहुल भाकर, अभिमन्यु पूनिया, सुधींद्र मुंड, युरेन्द्र सिंह यूरी, क्रांति तिवारी, दीपांश हेमनानी, विजय जैन.

प्रोटोकॉल कमेटी : प्रमोद जैन भैया को अध्यक्ष बनाया गया है तो वहीं टीकाराम जूली, मुमताज मसीह, रफीक खान, पुष्पेंद्र भारद्वाज, प्रहलाद, नसीम अख्तर इंसाफ, जियाउर रहमान, कृष्णा राम बिश्नोई, विद्याधर चौधरी, संदीप चौधरी, वीरेंद्र झाला, कैप्टन अरविंद कुमार, रघुवीर सिंह राठौड़, छोटू राम मीणा, भीम सिंह चुंडावत, राजीव त्रेहान, प्रमोद सिसोदिया, महीन खान, ललित बोरीवाल और बाबूलाल जैन को सदस्य बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.