ETV Bharat / bharat

जलवायु कार्यकर्ता लिसिप्रिया कंगुजम ने 6056 बोतलों से वाक्य बनाया

author img

By

Published : Aug 27, 2022, 4:28 PM IST

made sentence out of 6056 bottles
6056 बोतलों से वाक्य बनाया

जलवायु कार्यकर्ता लिसिप्रिया कंगुजम ने 6056 प्लास्टिक की बोतलों का प्रयोग करके सेव अवर प्लैनेट एंड अवर फ्यूचर वाक्य को महज 9.02 मिनट के अंदर बना दिया. दस साल की कंगुजम को उम्मीद है कि उसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो जाएगा.

नई दिल्ली : दस साल की जलवायु कार्यकर्ता लिसिप्रिया कंगुजम (Licypriya Kangujam) 6,056 प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल करके एक वाक्य -'सेव अवर प्लैनेट एंड अवर फ्यूचर' - बनाने के बाद अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने की उम्मीद कर रही हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अभी तक इस घटना को सत्यापित नहीं किया है, वर्तमान रिकॉर्ड फरवरी 2022 में ब्रिटेन के बर्कशायर में सेंट एडवर्ड प्रेप स्कूल द्वारा प्लास्टिक की 3,325 बोतलों के साथ वाक्य बनाने का है.

लिसिप्रिया ने नोएडा एक्सटेंशन के रयान इंटरनेशनल स्कूल में प्लास्टिक की बोतलों को 9.02 मिनट में व्यवस्थित किया और 'सेव अवर प्लैनेट एंड अवर फ्यूचर' वाक्य बना दिया. लिसिप्रिया द्वारा वाक्य बनाने के लिए इस्तेमाल की गई प्लास्टिक की बोतलें उनकी 'प्लास्टिक मनी शॉप' के माध्यम से एकत्र की गईं. 'प्लास्टिक मनी शॉप' एक ऐसी पहल है जिसके तहत वह एक किलोग्राम एकल इस्तेमाल प्लास्टिक कचरे के बदले में मुफ्त चावल, पौधे और स्कूल स्टेशनरी चीजों की पेशकश करती हैं.

उन्होंने कहा, 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रयास वैश्विक प्लास्टिक प्रदूषण संकट पर स्कूल के समर्थन से एक मजबूत संदेश देने के लिए सिर्फ एक पहल है. यह सिर्फ एक विश्व रिकॉर्ड तोड़ने से संबंधित नहीं है, हम अपने समय की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक-जलवायु परिवर्तन और प्लास्टिक प्रदूषण संकट से लड़ रहे हैं.' बाल पर्यावरण कार्यकर्ता ने कहा कि अकेले भारत में सालाना लगभग 35 लाख टन प्लास्टिक कचरा पैदा होता है. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण पारिस्थितिक तंत्र पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है और वायु प्रदूषण से भी जुड़ा है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि घर में प्लास्टिक की खपत को कम करना चाहिए.

ये भी पढ़ें - केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों को NHRC ने जारी किया दिशा-निर्देश, जानिए क्या है वजह

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.