ETV Bharat / bharat

Beed Accident : महाराष्ट्र के बीड में हादसों का दौर जारी, दो घटनाओं में 10 की मौत

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 12:20 PM IST

beed district accident
बीड जिले में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दस लोगों की मौत

बीड जिले में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दस लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद मातम पसर गया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. (beed accident, two fatal accidents, beed district, accident in ahmednagar city, Accident in Ambhora area of ​​Ashti taluka)

बीड: महाराष्ट्र के बीड में बुधवार देर रात और गुरुवार तड़के दो सड़क हादसे हुए. जानकारी के मुताबिक पहला हादसा बीड के धामनगांव से अहमदनगर शहर की ओर जा रही एक एंबुलेंस से हुआ. तेज रफ्तार एंबुलेंस के ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया, जिससे वह आगे जा रहे ट्रक में घुस गई. इस भीषण हादसे में एंबुलेंस में मौजूद डॉक्टर समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा बुधवार रात साढ़े ग्यारह बजे बीड़नगर स्टेट हाईवे पर दौलावडगांव में हुआ. वहीं, दूसरा हादसा मुंबई से बीड जा रही एक बस में हुआ. ये हादसा आज सुबह करीब 6 बजे हुआ.

पहली दुर्घटना : पहली दुर्घटना आष्टी तालुका के दौलावडगांव इलाके में (Accident in Ambhora area of ​​Ashti taluk) दत्त मंदिर के पास हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक एक ट्रक धामनगांव से अहमदनगर की ओर जा रहा था. इसी दौरान ट्रक के पीछे से आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस (नंबर एमएच 16 क्यू 9507) ने जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में एंबुलेंस ड्राइवर भरत सीताराम लोखंडे समेत मनोज पंगु तिरपुड़े, पप्पू पंगु तिरकुंडे की मौके पर ही मौत हो गई. ये सभी एंबुलेंस में सवार थे. कई लोग जख्मी भी हुए हैं, जिन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया.

दूसरा हादसा: दूसरे हादसे में मुंबई से बीड जा रही एक तेज रफ्तार बस के ड्राइवर का गाड़ी पर से नियंत्रण खो गया, जिससे बस आगे जाकर पलट गई. ये दुर्घटना आज सुबह छह बजे के बीच आष्टी पुलिस स्टेशन की सीमा में आष्टी फतन के पास हुई. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का इलाज आष्टी जामखेड में चल रहा है. मौके पर भारी मात्रा में पुलिसकर्मी पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें- karnataka Accident News : कर्नाटक के चिककाबलपुर में भीषण सड़क दुर्घटना, 12 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.