ETV Bharat / bharat

पंजाब : आप नेता फौजा सिंह सारारी ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया

author img

By

Published : Jan 7, 2023, 1:31 PM IST

Updated : Jan 7, 2023, 6:13 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

पंजाब के मंत्री फौजा सिंह सरारी ने शनिवार को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. कुछ महीने पहले एक ऑडियो क्लिप सामने आई थी, जिसमें वह कथित तौर पर पैसा वसूली के लिए कोई सौदा पक्का करते सुनाई देते हैं.

चंडीगढ़ : पंजाब के मंत्री फौजा सिंह सरारी ने शनिवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. कुछ महीने पहले वह एक ऑडियो क्लिप को लेकर पैदा हुए विवाद में फंस गये थे. इस क्लिप में वह धन की वसूली के लिए कुछ ठेकेदारों को फंसाने के तौर-तरीकों पर कथित रूप से चर्चा करते सुनाई देते हैं. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के एक वरिष्ठ नेता ने इस बात की पुष्टि की है कि सरारी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. आप की पंजाब इकाई के प्रवक्ता मलविंदर सिंह कांग ने बताया कि सरारी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बीच, पटियाला ग्रामीण क्षेत्र से विधायक डॉ. बलबीर सिंह ने सरारी की जगह मंत्री पद की शपथ ली है. सरारी के पास बागवानी एवं खाद्य प्रसंस्करण समेत कुछ विभाग थे. सरारी और उनके पूर्व सहयोगी के बीच कथित बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सितंबर में सामने आया था, जिसमें दोनों खाद्यान्न ढुलाई के ठेकेदारों से ‘धन की वसूली’ करने के लिए कुछ अधिकारियों के जरिए उन्हें ‘फंसाने’ के तौर तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं.

सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी सरारी (61) फिरोजपुर के गुरू हर सहाय निर्वाचन क्षेत्र से पंजाब विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के वरदेव सिंह को 10,574 मतों के अंतर से हराया था. इससे पहले, मई में स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था. यह घटना विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करके आप के सत्ता में आने के महज दो महीने बाद हुई थी. पंजाब में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा की 117 में से 92 सीट पर जीत हासिल की थी. विपक्षी कांग्रेस और भाजपा ने सवाल उठाया था कि करीब चार महीने पहले ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद आप सरकार ने उनके (सरारी के) खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की थी.

इससे पहले, पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को अपने विरूद्ध मामलों को निपटाने में मदद के लिए उसके एक अधिकारी को 50 लाख रुपये रिश्वत की कथित रूप से पेशकश करने को लेकर गिरफ्तार किया था. तब विपक्ष ने आरोप लगाया था कि आप सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर दोहरा मापदंड अपना रही है. उसने सवाल किया था कि ऑडियो क्लिप मामले में सरारी को क्यों गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. अरोड़ा कांग्रेस सरकार में मंत्री थे और वह पिछले साल जून में भाजपा में शामिल हो गये थे.

सरारी पर कार्रवाई भी होनी चाहिए: अश्वनी शर्मा

पंजाब कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सरारी के इस्तीफे पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि सिर्फ सरारी के इस्तीफा देने से नहीं होगा. बल्कि उनके कार्यकाल की भी जांच होनी चाहिए और उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार मामले को उठाया जा रहा था. हालांकि, सरकार ने सरारी को हटाने में छह महीने लगा दिये. ऐसे में सिर्फ सरारी के इस्तीफे से ही बात नहीं थमेगी, बल्कि उन पर कार्रवाई होनी चाहिए और उनके कार्यकाल की भी जांच होनी चाहिए. यदि सरारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो पार्टी संघर्ष का रास्ता अपनाने को मजबूर होगी.

बता दें कि पिछले कई दिनों से फौजा सिंह सरारी से जुड़ा कथित ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया जा रहा था. इसके बाद तमाम विवादों के बीच अब फौजा सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं, पंजाब कैबिनेट में भी आज बदलाव हो सकता है.

आप विधायक डा. बलबीर सिंह ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली

आप के वरिष्ठ नेता एवं पटियाला ग्रामीण के विधायक डॉ. बलबीर सिंह ने शनिवार को पंजाब के नये कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. यह घटनाक्रम फौजा सिंह सरारी के कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा देने के कुछ ही समय बाद हुआ है. बलबीर सिंह को पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने शनिवार शाम राजभवन में मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में शपथ दिलायी.

Last Updated :Jan 7, 2023, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.