ETV Bharat / state

दिल्ली में पीएम मोदी की रैली को लेकर यमुना खादर में बनाया जा रहा भव्य मंच, सुरक्षा एजेंसियों ने संभाला मोर्चा - PM Modi rally in Delhi

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 17, 2024, 6:01 PM IST

PM MODI RALLY IN DELHI: दिल्ली में शनिवार को पीएम मोदी रैली करेंगे. इसे लेकर यमुना खादर में तैयारियां जोरों पर हैं. रैली में दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के साथ अन्य बड़े नेताओं के आने की बात कही जा रही है.

रैली को लेकर यमुना खादर में बन रहा पंडाल
रैली को लेकर यमुना खादर में बन रहा पंडाल (ETV Bharat)

नई दिल्ली: राजधानी में 25 मई को होने वाले मतदान से पहले राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधानसभा अंतर्गत यमुना खादर में रैली को संबोधित करेंगे. उनकी इस रैली को लेकर तैयारी की जा रही है और सुरक्षा एजेंसियों ने रैली परिसर में घेराबंदी की है. वहां केवल सुरक्षा से जुड़े लोगों को ही अंदर जाने की इजाजत है.

वहीं, पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है. रैली स्थल पर हेलीपैड बनाया गया है, जहां हेलिकॉप्टर लैंडिंग की प्रैक्टिस की जा रही है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे और एंट्री प्वाइंट पर मेटल डिटेक्टर मेटल डिटेक्टर लगाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि रैली से पहले यमुना खादर के आसपास की सड़कों पर आवाजाही बंद कर दी जाएगी. वहीं, कुछ सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट भी किया जा सकता है. वहीं, भव्य मंच और विशाल पंडाल भी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली: चांदनी चौक में होने वाली कांग्रेस की जनसभा में राहुल गांधी के साथ शामिल नहीं होंगे केजरीवाल

पीएम मोदी के क्षेत्र में आने से भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा ने तीसरी बार मनोज तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है. प्रधानमंत्री, मनोज तिवारी और पूर्वी दिल्ली के प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा के लिए भी इसी रैली से प्रचार करेंगे. रैली के दौरान दिल्ली की सातों लोकसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार व भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रह सकते हैं.

यह भी पढ़ें- CM केजरीवाल और आतिशी के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि मामले में BJP नेता ने दर्ज कराया बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.