ETV Bharat / advertising

Rahul Gandhi Telangana Visit : तेलंगाना में कांग्रेस को हराने के लिए मिलकर काम कर रहीं भाजपा, बीआरएस, एआईएमआईएम : राहुल

author img

By PTI

Published : Oct 18, 2023, 8:06 PM IST

Updated : Oct 18, 2023, 10:24 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi ) ने कहा कि तेलंगाना चुनाव में मुकाबला कांग्रेस और बीआरएस के बीच है. हम पहले ही भाजपा को हरा चुके हैं. कांग्रेस नेता ने उक्त बातें पार्टी की एक रैली में कहीं. (telangana elections, Rahul Gandhi,Priyanka Gandhi Vadra )

Congress leader Rahul Gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

राहुल गांधी व प्रियंका गांधी ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया और सभा को संबोधित किया

मुलुगू (तेलंगाना) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ बीआरएस और भाजपा पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि राज्य में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मुकाबला उनकी पार्टी और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की अगुवाई वाली पार्टी के बीच ही है. अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ ऐतिहासिक रामप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) चाहती है कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) तेलंगाना चुनाव जीते. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा, बीआरएस तथा असदुद्दीन ओवैसी नीत ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) कांग्रेस को हराने के लिए एक साथ मिलकर काम कर रही हैं.

उन्होंने कहा, 'तेलंगाना चुनाव में मुकाबला कांग्रेस और बीआरएस के बीच है. हमने भाजपा को पहले ही हरा दिया है. लेकिन भाजपा चाहती है कि तेलंगाना में बीआरएस जीते. दोनों एक साथ मिलकर काम कर रही हैं. और एआईएमआईएम भी उनके साथ है.' राहुल गांधी ने भाजपा और बीआरएस के बीच मौन सहमति होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा संसद में जो चाहती थी, बीआरएस ने वही किया. इस क्रम में उन्होंने कृषि कानून, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर बीआरएस द्वारा भाजपा को समर्थन देने का हवाला दिया.

उन्होंने दावा किया कि तेलंगाना में ये तीनों दल एकजुट होकर काम कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी को हराने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सबसे बड़ा सबूत यह है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के खिलाफ सीबीआई, ईडी या आयकर की कोई जांच नहीं है जबकि देश में विपक्षी नेताओं के खिलाफ ऐसे कई मामले दर्ज हैं. राहुल ने कहा, 'मेरे खिलाफ 24 मामले दर्ज हैं. मेरा घर छीन लिया गया और मुझे लोकसभा से अयोग्य करार दे दिया गया लेकिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई मामला नहीं है.'

  • #WATCH | Mulugu: Congress MP Rahul Gandhi says, "In Telangana, there is a fight between BRS & Congress in the elections. We have sidelined the BJP. But the BJP wants BRS to win in Telangana. They are working together...In the Parliament House BRS did whatever the BJP wanted..." pic.twitter.com/LHdTcVoW45

    — ANI (@ANI) October 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर आप बीआरएस के लिए वोट करेंगे तो वह भाजपा के खाते में जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ उनकी पार्टी की लड़ाई विचारधारा की है और कांग्रेस उनकी (भाजपा) विचारधारा का विरोध करती है. राहुल ने कहा कि भाजपा देशभर में कांग्रेस पर हमले कर रही है. उन्होंने कहा, 'हमारे नेताओं को निशाना बनाया जाता है और उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जाते हैं. क्योंकि वे जानते हैं कि कांग्रेस विचारधारा की पार्टी है और हम भाजपा के साथ कभी समझौता नहीं करेंगे.'

उन्होंने आरोप लगाया कि वे (भाजपा) जानते हैं कि वे तेलंगाना के मुख्यमंत्री को काबू में कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर उनकी लगाम कस सकते हैं. कांग्रेस नेता ने तेलंगाना के लोगों से राज्य में भाजपा की 'बी टीम' (बीआरएस) को हराने के लिए उनकी पार्टी को वोट देने की अपील की. उन्होंने दावा किया, 'इसलिए आप (लोग) कांग्रेस का समर्थन करें. हमारी विचारधारा भाजपा की विचारधारा के खिलाफ है और हम न केवल तेलंगाना में बल्कि पूरे देश में उन्हें हराएंगे.'

राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक तथा हिमाचल प्रदेश में भाजपा को हराया. उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी तेलंगाना, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और मिजोरम में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराएगी. उन्होंने 30 नवंबर के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा घोषित छह गारंटी पर भी बात की. इनमें महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देने और 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा शामिल है. वह प्रियंका के साथ एक हेलीकॉप्टर से हैदराबाद से आज दोपहर यहां पहुंचे थे. दोनों ने रामप्पा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना करने के बाद बस यात्रा विजयभेरी यात्रा शुरू कर कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान का आगाज किया.

प्रधानमंत्री मोदी रिमोट कंट्रोल से चला रहे हैं बीआरएस सरकार : प्रियंका

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रिमोट कंट्रोल से चला रहे हैं. प्रियंका ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव का शासन प्रत्येक परिवार को नौकरी देने के अपने वादे को पूरा करने में विफल रहा और परिणामस्वरूप राज्य में 40 लाख से अधिक युवा बेरोजगार हो गए.

  • #WATCH | Mulugu: AICC general secretary Priyanka Gandhi Vadra says, "We have decided that the SC will be given 18 per cent reservation and ST will be given 12 per cent reservation in Telangana. Under the Ambedkar Abhaya Hastam scheme, SC & ST families will be given Rs 12 lakhs.… pic.twitter.com/VABWV7yr7P

    — ANI (@ANI) October 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, 'एक तरफ बीआरएस सरकार है, जिसने शुरू में तेलंगाना की बात की थी लेकिन आज उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से 'हाथ मिला लिया' है और प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी जी रिमोट कंट्रोल से (तेलंगाना) सरकार चला रहे हैं.' प्रियंका ने कहा कि राज्य में हर जगह भ्रष्टाचार और लूट हो रही है. कांग्रेस महासचिव ने बीआरएस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वह महंगाई को नियंत्रित करने और रोजगार उपलब्ध कराने के बारे में नहीं सोच रही है, बल्कि जमीन और रेत माफियाओं को बचाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. उन्होंने दावा किया कि रंगा रेड्डी जिले में बड़े पैमाने पर हजारों करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है.

  • #WATCH | Mulugu: AICC general secretary Priyanka Gandhi Vadra says, "The Congress' government that was formed were people's government and were formed to strengthen you...We have made a vision & roadmap for Telangana...The guarantees we've given in other Congress states we have… pic.twitter.com/KBNlBcWNsg

    — ANI (@ANI) October 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस नेता ने कहा कि बीआरएस ने 'बंगारू तेलंगाना' (स्वर्णिम तेलंगाना) का वादा किया था, लेकिन उन्होंने अपने लिए आलीशान महल बनाए. उन्होंने 30 नवंबर के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी द्वारा घोषित छह गारंटी पर भी विस्तार से बात की, जिसमें महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह और 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा शामिल है.

ये भी पढ़ें - Rahul Gandhi Mizoram visit: मिजोरम में राहुल गांधी ने कहा- यहां के लोग सौम्य, दयालु और स्नेही हैं

Last Updated :Oct 18, 2023, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.