VIDEO: 'कका स्मार्ट लगथे' सुनते ही खिलखिलाकर हंस पड़े CM भूपेश

By

Published : Oct 24, 2021, 10:15 AM IST

thumbnail

रायपुर: छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध यूट्यूबर देवराज पटेल (youtuber devraj patel ) ने CM भूपेश बघेल (bhupesh baghel ) से मुलाकात की. सीएम से मिलने के दौरान देवराज ने उनके साथ भी 'कका स्मार्ट लगथे' का वीडियो बनाया. CM के साथ वीडियो में देवराज ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ' छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस हैं. एक मैं और दूसरे मेरे कका. देवराज ने वीडियो में ये भी कहा कि ' कका आप टीवी से ज्यादा LIVE में स्मार्ट दिखते हो'. जिसके बाद सीएम भी ठहाके लगाने से अपने आप को रोक नहीं पाएं. महासमुंद जिले के रहने वाले देवराज पटेल छत्तीसगढ़ के जाने-माने यूट्यूबर है. उनके यूट्यूब चैनल के 3 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर है. वे ज्यादातर कॉमेडी वीडियो बनाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.