नारायणपुर में शिक्षक के घर लगी आग, डेढ़ लाख कैश समेत लाखों के सामान राख

By

Published : Dec 5, 2021, 4:14 PM IST

thumbnail

नारायणपुर के छोटेडोंगर के मढोनार इलाके में एक स्कूल शिक्षक के घर में आग (Fire in School Teacher House) लग गई. देखते ही देखते इस आग में शिक्षक के घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. पीड़ित परिवार के मुताबिक घर में रखे सवा लाख कैश के साथ लाखों का सामान जलकर राख हो गया. मिली जानकारी के अनुसार मढ़ोनार ब्रेहबेड़ा स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक संतराम दोदी के घर में शनिवार रात में बिजली शार्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई.जिस वक्त आग लगी उस वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था. शिक्षक संतराम दोदी अपनी पत्नी घसनी बाई दोदी और बच्चों के साथ सिरहा के पास देवी काम के लिए गए हुए थे. घर में आग लगने के कुछ देर पहले मढ़ोनार स्कूल पारा की सभी घरों की बिजली बंद हो गई थी. बिजली बंद होने के कुछ देर बाद आसपास के लोग घर से बाहर निकल आए और देखा कि शिक्षक के घर में भीषण आग लगी हुई है. ग्रामीणों ने शिक्षक के घर पहुंचकर पानी से आग बुझाया परन्तु जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक शिक्षक के घर में रखा सामान जलकर खाक हो चुका था. शिक्षक संतराम दोदी ने रविवार को बताया कि दो दिन पहले ही उन्होंने बैक से 1 लाख 30 हजार रुपए निकालकर अलमारी में रखा था. इसके अलावा और भी कैश जलकर राख हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.