Anjora Shiv Temple Of Rajnandgaon: शिवनाथ नदी से जल लेकर अंजोरा के गंगोत्री शिवमंदिर पहुंचे श्रद्धालु, भगवान भोलेनाथ का किया जलाभिषेक
राजनांदगांव: सैकड़ों शिवभक्त दुर्ग के शिवनाथ नदी से जल भरकर अंजोरा के गंगोत्री शिवमंदिर पहुंचे. सभी भक्तों ने भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित किया. तकरीबन 10 किलोमीटर का सफर तय कर शिवभक्तों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. इस दौरान राजनांदगांव नगर निगम की महापौर सहित अन्य शिव भक्त मौजूद रहे. सभी श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का जयकारा भी लगाया.
शिव मंदिर में उमड़े शिवभक्त: सावन महीने में शिवभक्तों की भारी भीड़ शिवमंदिर में उमड़ती है. सभी शिव भक्त गेरुआ वस्त्र पहन भोले के दरबार पहुंचकर अपनी अर्जी लगाते हैं. राजनांदगांव नगर निगम की महापौर के साथ कांवड़ यात्रा निकाली गई. इस यात्रा के बाद श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार बार ऐसी भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई. सैकड़ों शिवभक्त शिवजी की जय जयकार करते हुए गंगोत्री शिव मंदिर पहुंचे. सभी भक्तों ने विधि विधान से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की.