Pravesh Shala Utsav In Bilaspur: बिलासपुर में प्रवेश शाला उत्सव, नए विद्यार्थियों का महापौर ने तिलक लगाकर किया स्वागत

By

Published : Jun 26, 2023, 5:41 PM IST

thumbnail

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा संचालित सभी स्कूल सोमवार को शाला उत्सव के साथ खुल गए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद सभी स्कूलों में नए एडमिशन लेने वाले बच्चों को तिलक लगाकर शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया. नया एडमिशन लेने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथियों ने पैर और हाथ के पंजे का निशान लेकर छत्तीसगढ़ी परंपरा को निभाते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. 

इस दौरान नव प्रवेशी बच्चों को पुस्तक देकर उनका स्कूल में स्वागत किया गया. बिलासपुर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में नए विद्यार्थियों को पुस्तक और कॉपियां बांटी गई. शाला प्रवेश उत्सव के दौरान हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महापौर रामशरण यादव मौजूद रहे. उन्होंने नए विद्यार्थियों की आरती उतारी. फिर माथे पर तिलक लगाया. उनको फूल माला पहनाई.  फिर उन्हें पुस्तक वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस दौरान बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे. महापौर रामशरण यादव ने बच्चों से अपील की कि वे अपने बेहतर जीवन के लिए अच्छे से पढ़ाई करें. ताकि उनके मां-बाप के साथ उनके शहर और राज्य का भी नाम रोशन हो. 

 "मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश ने निशुल्क शिक्षा देने और निजी स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि पर लगाम लगाने के लिए आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की शुरुआत प्रदेश में की है. बिलासपुर में भी यह स्कूल संचालित हो रहे हैं. जिससे आम लोगों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही है. स्कूल में बच्चों को निशुल्क शिक्षा के साथ ड्रेस, बस्ता और किताब भी फ्री में दिया जा रहा है". रामशरण यादव, महापौर 

बिलासपुर के कई स्कूलों में निर्माण कार्य चल रहे हैं. जिससे असुविधा भी हो रही है. शाला प्रवेश उत्सव के दौरान डॉ. भीमराव अंबेडकर स्कूल के कैंपस में पानी भर गया. शुरुआत में पानी हटाया गया. लेकिन फिर इस बदइंतजामी के बीच प्रवेश शाला उत्सव मनाया गया. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.