Swachhata Didis Protest In Jagdalpur: जगदलपुर की स्वच्छता दीदियों ने बारिश में निकाली रैली, इन मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 17, 2023, 10:57 PM IST

thumbnail

जगदलपुर: बस्तर में पिछले 3 दिनों से अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर स्वच्छता दीदियां हड़ताल पर हैं. सोमवार को जगदलपुर की स्वच्छता दीदियों ने बस्तर मुख्यालय में रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम बस्तर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. बारिश में भींगकर स्वच्छता दीदियां बस्तर मुख्यालय पहुंची. 

बीते 15 जुलाई से तीन दिवसीय हड़ताल पर हैं. आज आखिरी दिन शहर के कृषि मंडी में धरना प्रदर्शन करने के बाद जगदलपुर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए रैली जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची.मुख्यमंत्री के नाम बस्तर कलेक्टर को हमने ज्ञापन सौंपा है. नियमित रूप से कलेक्टर दर में वेतन की हमारी मांग है. साथ ही हमारा ईपीएफ काटा जाए. हमारी तीसरी मांग है कि रविवार के दिन हमें भी छुट्टी मिले.-  पुष्पा कश्यप, स्वच्छता दीदियां

बता दें कि पूरे छत्तीसगढ़ में तकरीबन 9000 से अधिक स्वच्छता दीदियां काम करती हैं. इनका कहना है कि अगर इनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो ये प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे. स्वच्छता दीदियों की हड़ताल पर चले जाने से घरों का कचरा घर में पूरी तरह से जाम हो गया है. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.