International Yoga Day 2023: CRPF के 188 बटालियन के जवानों ने मनाया अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस

By

Published : Jun 20, 2023, 7:38 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 8:18 AM IST

thumbnail

कोंडागांव: 21 जून को दुनियाभर में अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. भारत सरकार, गृह मंत्रालय और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के निर्देश पर 188 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल भी "अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस" मनाएगा. 188 बटालियन के जवान 27 मई से 21 जून 2023 तक लगातार योग संबंधित कार्यक्रम कर रहे हैं. कार्यक्रम इस वाहिनी के विभिन्न कैम्पों जैसे कोण्डागांव, केशकाल, विश्रामपुरी, बोरई, पुष्पालघाट एवं जोबा में चलाया जा रहा है.

योग से शरीर रहता है निरोग: 188 बटालियन के कमांडेंट भवेश चौधरी ने बताया कि "हमारी वाहिनी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात होने के साथ-साथ अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस और मिशन लाइफ कार्यक्रम के तहत निरन्तर योगा कार्यक्रम और साफ-सफाई, पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण आदि के कार्यक्रम करा रही है. नियमित योग करने से व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और शरीर को स्वस्थ्य बनाता है. योग निश्चित रूप से सभी प्रकार के बंधनों से मुक्ति प्रदान करने का साधन है. यह हमारे तनावपूर्ण जीवन के लिए एक बड़ी राहत प्रदान करता है. इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल योग के प्रति किए गए उल्लेखनीय योगदान के विषय में भी बताया जिसके कारण आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस दिवस को मनाया जा रहा है."

आम लोगों की जागरुकता के लिए 18 जून को टाटामारी में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस क्रम में 188 बटालियन सीआरपीएफ ने कोण्डागांव के बंधा तालाब पार्क और चित्रकोट जलप्रपात के पास (तिरथा) में योगा कार्यक्रम का आयोजन किया.

Last Updated : Jun 21, 2023, 8:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.