Dhamtari News: टेंट हाउस में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

By

Published : May 29, 2023, 7:31 PM IST

thumbnail

धमतरी: जिले के नगरी में भारत टेंट हाउस में सोमवार सुबह 3:30 बजे भीषण आग लग गई. आगजनी में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. आग इतनी भीषण थी कि पूरा टेंट का समान जलकर खाक हो गया. मोहल्लेवालों ने भी आग बुझाने में मदद की. सूचना के डेढ़ घंटे के बाद पहुंची दमकल की टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया. टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लगने से अफरातफरी का माहौल है. फिलहाल आग किस वजह से लगी इस बात की जानकारी सामने नहीं आ पाई है. आग लगने की वजह से 20 से 25 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
 

नगर पंचायत नगरी की दमकल गाड़ी को ऑपरेट करने वाला कोई भी व्यक्ति नहीं होने के कारण दमकल समय से नहीं पहुंच सकी. लोगों के मुताबिक नगर पंचायत नगरी की दमकल गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर दूसरी जगह गाड़ी चलाता है. इसलिए दमकल की गाड़ी को पहुंचने में देरी हुई. नगर पंचायत नगरी के साथ ही धमतरी की दमकल गाड़ी की भी आग बुझाने में मदद ली गई. आग बुझाने की जद्दोजहद दोपहर 12 बजे तक चलती रही. जैसे ही आग लगने की घटना का सूचना पुलिस विभाग को मिली, उनकी टीम मौके पर पहुंची. पुलिस फिलहाल आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.