Investigation From SDOP In Kanker: चारामा पुलिस पर हत्या मामले की जांच में लापरवाही का आरोप, ग्रामीणों ने एसडीओपी से की जांच की मांग

By

Published : Jul 14, 2023, 11:10 PM IST

thumbnail

कांकेर: कांकेर के चारामा थाना क्षेत्र के भोथा में 4 जुलाई को एक युवक की हत्या हुई थी. उसके बाद से यह मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. ग्रामीणों ने चारामा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों और ग्रामीणों ने कांकेर पहुंचकर उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की है. साथ ही हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग की है.परिजनों का आरोप है कि चारामा पुलिस ने हत्या के बाद अब तक परिजनों और ग्रामीणों का बयान दर्ज नहीं किया है. साथ ही परिजनों ने हत्या में एक से अधिक लोगों के शामिल होने की आशंका जताई है.

परिजन मर्डर केस में जांच की मांग कर रहे हैं. बता दें कि 4 जुलाई को उमेश बघेल की बीच चौक पर आरोपी लकेश्वर निषाद ने चाकू से वार कर हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि मृतक, युवतियों के साथ छेड़छाड़ किया करता था. इसलिए उसकी हत्या कर दी. 

मामले में मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपी के माता पिता भी पहले घर में आकर मृतक को धमकी दे चुके थे. परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि अब तक चारामा पुलिस ने मृतक के परिजनों, ग्रामीणों और आरोपी के परिजनों का बयान दर्ज ही नहीं किया है. चारामा पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने एसडीओपी मोहसीन खान को ज्ञापन सौंप कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. अब देखना है कि पुलिस इस केस में आगे क्या कार्रवाई करती है. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.