cg board 10th results 2023: नक्सल प्रभावित क्षेत्र की रिया हालदार ने टॉप टेन में बनाई जगह

By

Published : May 10, 2023, 4:06 PM IST

thumbnail

कांकेर: घोर नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा ब्लॉक के 3 बच्चों ने टॉप टेन में जगह बनाई है. जिनमें से एसेबेड़ा गांव की रिया हालदार ने 98 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है. परीक्षा परिणाम सामने आने के बाद कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने छात्रा को फोन से बधाई दी है.

इन्होंने बनाई मेरिट लिस्ट में जगह: इसके अलावा शासकीय हाई स्कूल गोण्डाहुर की स्नेहा हालदर ने 97.17 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य में आठवां स्थान प्राप्त किया है. शासकीय हाईस्कूल मटोली की लेखिका उर्वसा ने 96.83 प्रतिशत आंक प्रप्त किया है. जिनका राज्य में दसवां स्थान है. कांकेर ब्लॉक के कोदागांव के छात्र अखिल सेन ने 97.17 प्रतिशत के साथ राज्य में आठवां स्थान हासिल किया है. 

रिया बनना चाहती हैं कलेक्टर: राज्य में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा रिया हालदार का कहना है कि वह किसान परिवार से आती हैं. परिणाम सामने आने के बाद उनके और परिवार के आंखों में खुशी के आंसू आ गए. सबने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी. छात्रा ने परीक्षा के लिए रोज 4 से 5 घंटे पढ़ाई कर काफी मेहनत की थी. रिया कांकेर की कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला से काफी प्रभावित हैं. वह आगे इसी तरह मेहनत कर कलेक्टर बनना चाहती हैं.

ऐसा रहा कांकेर का रिजल्ट: 10वीं में कांकेर जिले में 9464 बच्चों ने परीक्षा का फार्म भरा था. जिनमें 4432 छात्र और 5032 छात्राएं थीं. कांकेर जिले में 9367 बच्चों ने परीक्षा दी थी. 10वीं बोर्ड में कांकेर जिले में 4,436 विद्यार्थियों फर्स्ट डिविजन से पास हुए. वहीं 3,687 विद्यार्थियों ने सेकेंड डिविजन हासिल किया है. जबकि 260 विद्यार्थियों ने थर्ड डिविजन हासिल कर पाए. कांकेर जिले में साल 2023 में 10वीं बोर्ड परीक्षा में पासिंग परसेंट 91.47 प्रतिशत रहा. जिले में 4 बच्चों ने टॉप 10 में जगह बनाई. 10वीं बोर्ड परीक्षा में जिन 4 बच्चों ने जगह बनाई है, उसमे 3 छात्राएं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.