नए मोटर व्हीकल एक्ट वापस लेने की मांग, ड्राइवरों ने हड़ताल जारी रखने की दी चेतावनी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 2, 2024, 1:52 PM IST

thumbnail

रायपुर: केंद्र सरकार द्वारा संसद से पारित नए मोटर व्हीकल एक्ट का देशभर में विरोध हो रहा है. जिसके विरोध में ट्रक और बस ड्राइवर्स 1 जवनवरी से हड़ताल पर हैं. आज दूसरे दिन भी खासा असर देखने को मिल रहा है. यात्री बसों के साथ मालवाहक गाड़ियों और ऑटो चालकों भी हड़ताल पर हैं. जिसकी वजह से यात्री परेशान होते रहे हैं. वहीं पेट्रोल पंप में भी लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही है.

छग ड्राइवर संगठन के प्रदेश संयोजक जितेंद्र शुक्ला ने कहा, "केंद्र सरकार ने हिट एंड रन कानून वाहन चालकों के लिए पारित किया है. इस खबर को सुनकर देशभर के वाहन चालक दुखी हैं. सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. ये सभी अपना वाहन चलाना भी बंद कर दिये हैं. ड्राइवर्स का कहना है कि यह हड़ताल अनिश्चितकालीन है. अगर मांग नहीं सुनी जाती, तो अनिश्चितकालीन तक हड़ताल जारी रहेगा." 

ड्राइवर्स का कहना है कि लोगों को परेशानी हो रही है तो ड्राइवर को भी तो 10 साल की सजा हो जाएगी. लोगों की परेशानी देखेंगे तो 10 साल सजा और साथ में 7 लाख से लेकर 10 लाख का भारी भरकम जुर्माना. ये तो भर नहीं सकते हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.