Mor Awas Mor Adhikar: सक्ती में पीएम आवास के मुद्दे पर बीजेपी का प्रदर्शन

By

Published : Feb 24, 2023, 12:56 PM IST

thumbnail

सक्ती: भाजपा ने बुधवार को 'मोर आवास मोर अधिकार' के मुद्दे को लेकर चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव के निवास का घेराव करने निकले. लेकिन उन्हें विधायक निवास तक पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही पुलिस ने बेरिकेट लगाकर रोक दिया. इस बीच पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा झपटी हुई. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव और प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विधायक निवास घेराव करने के लिए मुख्य रूप से बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी, बीजेपी जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, सक्ती जिला के प्रभारी गुरुपाल सिंह भल्ला और भाजपा नेत्री संयोगिता सिंह जूदेव के नेतृत्व में हजारों की संख्या में लोग विधायक निवास का घेराव करने निकले थे.

ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर साधा निशाना: भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेसी विधायक पर निशाना साधते हुए कहा की "प्रदेश की कांग्रेस सरकार खुद पीएम आवास का लाभ लेके लोगों लाभ से वंचित रख रही है. प्रदेश के लाखों परिवारों को कांग्रेस की सरकार की वजह से योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. खुद स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी इस बाद का खुलासा अपने पत्र के माध्यम से किया था. लेकिन इसके बाद भी राज्य की कांग्रेस सरकार जनता के लिए कोई सकारात्मत कदम नहीं उठाए. कांग्रेसी विधायक रामकुमार यादव पीएम आवास का लाभ ले रहे हैं. मगर इनके सरकार आम जनता को पीएम आवास से वंचित कर रही है."

यह भी पढ़ें: Janjgir administration in action देर रात तक डीजे बजाना पड़ा महंगा, मैरिज हॉल सील

बीजेपी कार्यताओं को पानी पिलाने विधायक ने की थी व्यवस्था: विधायक निवास का घेराव करने हजारों की संख्या बीजेपी कार्यकर्ता और ग्रामीण नकले हुए थे. उनके लिए विधायक ने पानी पाउच बांटे, रास्ते भर जगह जगह विधायक के लोग पानी पाउच का थैला लिए खड़े थे. जो बीजेपी कार्यकर्ताओं को पानी पिला रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.