happy new year 2023: रायपुर में नए साल सेलिब्रेशन के लिए दिशानिर्देश जारी, सुरक्षा व्यवस्था होगी सख्त

By

Published : Dec 28, 2022, 6:24 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

thumbnail

रायपुर में जहां एक ओर नये साल की तैयारी जोरों पर है. लोग तरह तरह के पटाखे खरीद रहे हैं happy new year 2023 guidline. वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में जिला प्रशासन की ओर से जिले में नए साल के उत्सव में आतिशबाजी को लेकर कई दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. (guidline for new year celebration) गौरतलब है कि central pollution board के आदेश पर ही ये नियम बनाये गए हैं. वहीं वायु और ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए इस निर्णय को लिया गया है. जिले में अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि बाजार में कम उत्सर्जन करने वाले एवं green firecrackers का विक्रय हो. इसके अतिरिक्त अन्य पटाखों के उत्पादन एवं विक्रय पर रोक लगाई जाए. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने Chhattisgarh Environment Protection Board नए वर्ष के दौरान शहर के वायु की गुणवत्ता रिपोर्ट भी मांगी है. (district administration monitor firecrackers) जिससे यह पता लगाया जा सके कि प्रतिबंध का परिपालन हो रहा है नहीं. वायु की गुणवत्ता मापने की जिम्मेदारी क्षेत्रीय छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल की होगी. raipur news update इसके अतिरिक्त आम जनता भी प्रशासन के इस नियम से खुश है तो कहीं न कहीं उत्सव में लगे प्रतिबंध की वजह से उनके चेहरे पर मायूसी भी देखने को मिली.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.