ETV Bharat / state

सूरजपुरः प्रशासन सतर्क, बॉर्डर पर आने-जाने वाले लोगों की हो रही वीडियोग्राफी

author img

By

Published : May 22, 2020, 2:59 PM IST

सूरजपुर में लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद से प्रशासन सतर्क हो गया है. लगातार जिले से आने-जाने वाले लोगों पर वीडियोग्राफी के जरिए निगरानी की जा रही है.

Videography monitoring in Surajpur
सूरजपूर में मॉनिटरिंग

सूरजपुर: कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिलने के बाद से जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. प्रशासन बाहर से आने-जाने वाले लोगों की जानकारी जुटा रहा है. इसके लिए प्रशासन ने जिले के बॉर्डर के तमाम नाकों पर कैमरे का इंतजाम किया गया है. सीमा से आ रहे लोगों के वीडियो बनाए जा रहे हैं. इसके बाद उनके बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटाई जा रही है.

सूरजपूर बॉर्डर पर वीडियोग्राफी

बता दें लॉकडाउन का चौथा चरण जारी है. शासन के निर्देश के तहत प्रशासन ने भी लोगों को थोड़ी छूट दी है, जिस वजह से लोगों की आवाजाही बढ़ गई है. ऐसे प्रशासन ज्यादा सतर्क हो गया है. जिले की सीमाओं पर कैमरे से निगरानी रखी जा रही है.

पढ़ें: सरगुजा की प्रीति इस अनोखे तरीके से जुटाएंगी कोरोना प्रभावितों के लिए फंड

मामले में सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि जिले के बॉर्डर पर वर्तमान में निगरानी हो रही है. राजस्व अमला और पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस जवान आने-जाने वाले लोगों से उनके नाम, उनके वाहन के नंबर और पता पूछ रहे हैं. इसके साथ ही उनसे कुछ सामान्य सवाल पूछे जा रहे हैं. इन सवालों के जवाबों पर लोगों की प्रतिक्रिया को भी रिकॉर्ड किया जा रहा है.

जिला प्रशासन बाहर से जिले में आने वाले और जिले से बाहर जाने वाले लोगों और उनके रिएक्शन पर नजर रख रहा है. इसके साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग हो रही है. गाड़ियों के नंबर भी रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. बता दें राजस्व अमला और पुलिस विभाग ने कुछ प्रश्न तैयार किए हैं. हर आने-जाने वालों से ये प्रश्न पूछे जा रहे हैं और इसे भी कैमरे में कैद किया जा रहा है. वीडियो कैमरे के फीडबैक को जिला के कंट्रोल रूम, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारी अपने मोबाइल में भी देख सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.