ETV Bharat / state

सूरजपुर जिले में चल रहा सैनिटाइजेशन का काम

author img

By

Published : Aug 9, 2020, 1:32 PM IST

Updated : Aug 9, 2020, 2:26 PM IST

सूरजपुर में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पूरे जिले को सैनिटाइज कराया जा रहा है. इसके साथ ही जिला प्रशासन अनलॉक के नियमों का कड़ाई से पालन कर उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है.

Sanitization in Surajpur
सूरजपुर में सैनिटाइजेशन

सूरजपुर: जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में कोरोना के 10 से ज्यादा नए केस सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही 7 कंटेनमेंट जोन घोषित हैं. संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सूरजपुर में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. फायर बिग्रेड के कर्मचारी सभी सरकारी भवनों और कंटनेमेंट जोन को सैनिटाइज कर रहे हैं.

सूरजपुर में सैनिटाइजेशन

पढ़ें-सूरजपुर: आज से खुलेंगी सभी दुकानें, नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

सूरजपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. यहां अब तक 91 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 61 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वही 29 लोगों का इलाज जारी है. बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की मौत हो चुकी है. इसे देखते हुए जिला कलेक्टर ने 6 अगस्त तक लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसके बाद विभिन्न नियमों के तहत अनलॉक किया गया. शहर को अनलॉक करने के साथ ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम नियमों का पालन कराने में जुट गई है. इसके तहत सभी कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.

सैनिटाइजर का हो रहा छिड़काव

लगातार सामने आ रहे कोरोना केस को देखते हुए जिला प्रशासन ने कुल 7 कंटेनमेंट जोन घोषित किए हैं. इन जगहों पर विशेष रूप से सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. फायर बिग्रेड के कर्मचारी सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं. सभी सड़क, भवन,नालियों और सरकारी भवनों को सैनिटाइज किया जा रहा है.

अनलॉक के नियमों का कड़ाई से पालन

अनलॉक में मिली छूट के साथ ही नियमों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. सभी व्यापारियों को समय सीमा का ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं. अगर किसी भी तरह की लापरवाही या नियमों का उल्लंघन करते कोई पाया गया, तो उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Aug 9, 2020, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.