ETV Bharat / state

सूरजपुर पुलिस ने दो नाबालिग लापता लड़कियों को सकुशल घर तक पहुंचाया

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 10:38 PM IST

सूरजपुर पुलिस ने दो नाबालिग लापता लड़कियों को जांजगीर और शहडोल से बरामद किया है. पुलिस ने दोनों सकुशल उनके घर तक पहुंचाया. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को भी गिरफ्तार किया है.

Surajpur Crime News
पुलिस ने दो नाबालिग लड़कियों को सकुशल घर तक पहुंचाया

सूरजपुर: जिले के झिलमिली इलाके से दो नाबालिग लड़कियां लापता हो गई थी. जिन्हें पुलिस ने सकुशल बरामद कर उन्हें उनके घर पहुंचाया है. एक लड़की को जांजगीर चांपा से बरामद किया गया जबकि दूसरी लड़की को मध्यप्रदेश के शहडोल से पुलिस ने खोजा. पुलिस ने दोनों लड़कियों को उनके घर वालों को सौंप दिया है. पुलिस ने जांजगीर जिले से बरामद हुई नाबालिग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. एक महीने पहले परिजनों ने नाबालिग लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

सूरजपुर की दो लापता लड़कियों को पुलिस ने सकुशल पहुंचाया घर

नारायणपुर के सोनपुर क्षेत्र में 5 नक्सली गिरफ्तार

पुलिस ने नाबालिग लड़की को सकुशल घर पहुंचाया

बता दें कि 6 अप्रैल 2021 को झिलमिली थाना क्षेत्र निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 31 मार्च को उनकी बेटी गुम हो गई है. जिसके बाद पुलिस इस केस के जांच में जुट गई. पुलिस को जानकारी मिली की एक अज्ञात शख्स उस नाबालिग लड़की को अपने साथ ले गया है. जो कि जांजगीर का रहने वाला है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम का गठन किया और जांजगीर से उस लड़की को सकुशल छुड़ाया. लड़की यहां कवि शंकर बंजारे नाम के शख्स के साथ रह रही थी. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

ASI मुरली ताती की हत्या में शामिल एक नक्सली गिरफ्तार

'रास्ता भटककर पहुंच गई शहडोल'

21 अप्रैल को थाना झिलमिली क्षेत्र की महिला ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग नातिन 6 अप्रैल को सामान लेने घर से निकली थी. आज तक वापस घर नहीं आई. एसडीओपी ओड़गी प्रकाश सोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तफ्तीश शुरू की. जिसके बाद पुलिस को लीड मिली की गायब लड़की मध्यप्रदेश के शहडोल में है. पुलिस की एक टीम शहडोल गई और लड़की को बरामद कर लिया. पूछताछ में नाबालिग ने रास्ता भटककर शहडोल जाने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.