ETV Bharat / state

सूरजपुर: प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के जंगलों में लगी आग

author img

By

Published : May 23, 2020, 12:18 AM IST

सूरजपुर के मदन नगर के जंगलों में बढ़ती गर्मी की वजह से आग लग गई. शुक्रवार देर शाम तक जंगल में लगी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जिसकी वजह से आसपास के गांव के जंगलों में भी आग की लपटें पहुंच गई थी.

fire forest in surajpur
प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के जंगलों में लगी आग

सूरजपुर: जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के मदन नगर के जंगलों में बढ़ती गर्मी की वजह से आग लग गई. जंगलों में आग लगने से वनसंपदा को भारी नुकसान पहुंचा है. शुक्रवार देर शाम तक जंगल में लगी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जिसकी वजह से आसपास के गांव के जंगलों में भी आग की लपटें पहुंच गई थी.

प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के जंगलों में लगी आग

आग लगने की वजह से कई जीव-जंतुओं और पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचा है. जंगलों की आग से क्षेत्र में चारों तरफ धुंध छाई हुई थी. लोगों का कहना था कि वन विभाग के अधिकारी आग पर काबू पाने के लिए ठोस कदम नहीं उठा पा रहे थे और न पर्याप्त संख्या में कर्मचारी थे.

गर्मी में जंगलों में लगती है भीषण आग

गर्मी आते ही प्रदेश के जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो जाता है. वनांचलों में पतझड़ के बाद आई गर्मी वन संपदाओं के लिए हानिकारक बन जाती है. सूखे पत्तों में आग जल्दी पकड़ता है, जिसकी वजह से जंगलों में आग तेजी से फैलने लगता है. वहीं समय रहते आग न बूझाने पर जंगलों की आग कई बार जनहानि का भी कारण बन जाता है.

पढ़ें- सरगुजा : पटकुरा गांव में हाथियों ने मचाया उत्पात, किसानों की फसल बर्बाद

खाने-पानी की तलाश में भटकते हैं जंगली जानवर

इसके साथ ही गर्मी आते ही जंगली जानवर खाने और पानी की तलाश में ग्रामीण अंचलों का रूख करने लगते हैं. इसकी वजह से गांव में रहने वाले लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.