ETV Bharat / state

सूरजपुर घुई वनपरिक्षेत्र में हाथी की मौत का मामला, दो लोगों से पूछताछ

author img

By

Published : Nov 29, 2022, 5:09 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 8:44 PM IST

सूरजपुर के घुई वन परिक्षेत्र मे एक हाथी की संदिग्ध हालत में मौत होने के बाद करंट से हाथी के मौत की बात सामने आ रही है. मामले में कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर अधिकारी पूछताछ में जुटे हुए थे.आखिरकार पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.आरोपियों ने अपने खेत की फसल बचाने के लिए तारों में करंट दौड़ाया था.जिसकी चपेट में आकर हाथी की मौत हुई थी. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

सूरजपुर घुई वनपरिक्षेत्र में हाथी की करंट से मौत
सूरजपुर घुई वनपरिक्षेत्र में हाथी की करंट से मौत

सूरजपुर : घुई वन परिक्षेत्र (Surajpur Ghui forest area ) में एक हाथी का शव मिला था. जिसके बात से वन विभाग में हड़कंप मच गया था. वन विभाग आरोपियों की पतासाजी में जुटी था. वहीं इस मामले में वन विभाग ने दो ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि हाथी फसलों की ओर ना जाए इसके लिए विद्युत तार का गोल सर्कल बनाकर नीचे रख दिया गया था.जिसकी चपेट में हाथी आ गया. आरोपियों का कहना है कि विद्युत तार केवल झटका लगाने के लिए रखा गया था ना कि हाथियों को मारने के लिए. आरोपियों की माने तो इस क्षेत्र में जंगली सुअरों को दूर रखने के लिए भी करंट का इस्तेमाल किया जाता है. (Elephant died of electrocution in Surajpur). वन विभाग की तरफ से हाथी की मौत करंट से होने की आशंका जताई जा रही है. अभी दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. हाथी की मौत करंट से हुई है कि नहीं अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है

कब हुई थी घटना : घुई वन परिक्षेत्र में ग्राम पकनी में जंगल किनारे हाथी का शव रविवार सुबह को मिला. ग्रामीणों ने शव देखा तो वन विभाग के अफसरों को सूचना दी.इस सूचना पर वन विभाग की टीम कई घंटे बाद मौके पर आई. प्रथम दृष्टया हाथी की मौत करंट से बताई गई. आपको बता दें कि यहां बीते तीन महीनों में दो हाथी के शव मिल चुके हैं. elephant dead body found in surajpur

ये भी पढ़ें- सूरजपुर के घुई वनपरिक्षेत्र में मिला हाथी का शव

दल से बिछड़ गया था मृत दंतैल हाथी: वन विभाग के अधिकारी ने बताया था कि बीते दिनों यह दंतैल हाथी अपने दल से बिछड़ गया था और जंगलों में घूम रहा था. इस हाथी की उम्र लगभग 16 से 17 साल थी.

Last Updated : Nov 29, 2022, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.