ETV Bharat / state

सूरजपुर में स्कूलों की दीवारें दे रहीं शिक्षा का संदेश, पहल की हो रही तारीफ

author img

By

Published : Dec 10, 2022, 10:58 PM IST

सूरजपुर में स्कूलों की दीवारें शिक्षा का संदेश दे रही है. सूरजपुर के रामानुजनगर के शासकीय प्राथमिक शाला शिवपुर में स्कूली की बाहरी दीवारों पर पेंटिंग की गई है. ताकि जिससे बच्चों की पढ़ाई में उत्सुकता बनी रहे. शिक्षकों के इस पहल की शिक्षा विभाग भी तारीफ कर रहा है.

सूरजपुर में स्कूलों की दीवारें
सूरजपुर में स्कूलों की दीवारें

सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा और जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय के निर्देशन में सूरजपुर का एक स्कूल अलग शिक्षा दे रही है. विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज के मार्गदर्शन में विकासखंड रामानुजनगर के शासकीय प्राथमिक शाला शिवपुर में दीवारों को प्रिंटरिच कराया गया. जिससे स्कूल का बाहरी वातावरण भी शिक्षा पूर्ण हो गया है. बच्चे शाला आने को उत्साहित हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आरक्षण बिल फिर फंसा, राजभवन में अटका विधेयक, मौजूदा स्थिति पर क्या कहते हैं जानकार

प्रिंटरिच वातावरण से बच्चें हैं उत्साहित:स्कूल की दीवार में वाल पेंटिग के चलते छात्र अपने पढ़ाई की आधारभूत जानकारी को देख देख कर ही सीख जाते हैं. इसके लिए अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती. इस पेंटिंग के माध्यम से बच्चों को सप्ताह के दिनों के नाम, महीनों के नाम, गिनती, पहाड़ा, वर्णमाला जैसे कई जानकारी खेल खेल में ही सीख जाते हैं. कार्टून कैरेक्टर के माध्यम से इन चीजों को आसानी से सिखाया जाता है. स्कूल में पदस्थ शिक्षक योगेश कुमार साहू ने बताया इन चित्रों के माध्यम से स्कूल में बच्चों को आसानी से पढ़ाई कराई जा सकती है. साथ ही स्कूल आकर्षक दिखता है. एक लाभ यह भी है की दीवारें भी साफ सुथरी रहती हैं. शाला के प्रधान पाठक ओम प्रकाश वर्मा एवं शिक्षिका मंजू सिंह के सहयोग से यह कार्य पूरा हुआ है.

शिक्षक का काम बेहद सराहनीय: विकास खंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज ने बताया कि शाला में आने वाली राशि का सकारात्म उपयोग देख खुशी हुई.यहां के शिक्षक ने वॉल पेंटिंग, शाला के रखरखाव के लिए अच्छी पहल की है. प्राथमिक शाला के शिक्षक द्वारा किया गया कार्य बेहद सराहनीय है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.