ETV Bharat / state

सूरजपुर: डीजल से भरा टैंकर पलटा

author img

By

Published : Dec 29, 2020, 4:08 PM IST

सूरजपुर में डीजल से भरा टैंकर पलट गया है, हालांकि इस सड़क दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दुर्घटना के बाद मौके पर ही डीजल टैंक को खाली करा लिया गया है.

Diesel tanker accident in Surajpur
भारत पेट्रोलियम

सूरजपुर: मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते होते टल गया. डीजल भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. हालांकि घटना में किसी तरह की हताहत नहीं हुई. मौके पर ही डीजल को खाली करा लिया गया है.

डीजल से भरा टैंकर पलटा

रायपुर से डीजल लेकर आ रहा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. ये हादसा ब्रेक फेल होने के कारण हुआ. इस घटना में ड्राइवर को किसी तरह की चोट नहीं आई. वहीं डीजल के रिसाव को देखते हुए फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया था. कर्मचारी डीजल टैंक को खाली करा दिए हैं. हालांकि लगभग 50 प्रतिशत से ज्यादा डीजल बर्बाद हो गया है.

पढ़ें : कवर्धा : सड़क हादसे में दाढी के सरपंच की मौत, एक की हालत गंभीर

लोगों ने ली राहत की सांस

इस घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया, हालांकि किसी तरह का कोई बड़ा हादसा नहीं होने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली है. इस सड़क हादसे की जानकारी पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी. अक्सर डीजल टैंकर से जुड़े हादसे में डीजल चोरी की घटना सामने आती है, लेकिन जागरूक जनता के कारण ऐसी कोई भी स्थिति नहीं बनी.

छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं के मामले-

  • 12 दिसंबर को कोरबा में मजदूरों से भरा पिकअप पलटने से 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए है. इसमें 5 गंभीर रूप से घायल हुए थे.
  • 10 दिसंबर को जांजगीर-चांपा में कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई है.
  • 5 दिसंबर को बेमेतरा में 4 अलग-अलग सड़क हादसे में 3 की मौत हो गई है. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है.
  • 5 दिसंबर को बेमेतरा में सड़क हादसे में मोपेड सवार की मौत हो गई.
  • 2 दिसंबर को कोरबा में सड़क दुर्घटना में CAF के जवान की मौत की मौत.
  • 1 दिसंबर को कोंडागांव में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत.
  • 1 दिसंबर को केशकाल के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर एक ट्रेलर दुर्घटना का शिकार हो गया. हादसे के बाद नेशनल हाइवे 4 घंटे तक जाम रहा.
  • 1 दिसंबर को कोरबा में बस ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला दिया. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई है.
  • 1 दिसंबर को कोरबा के कटघोरा में तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, 2 घायल.

भारत में सड़क दुर्घटना के आंकड़े :

  • भारत में हर साल सड़क दुर्घटना में 3% का इजाफा होता है.
  • जिसमें से 78% लोग 20 से 40 साल की उम्र के होते हैं.
  • देश में हर साल 5 लाख लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं.
  • इनमें करीब 1 लाख 10 हजार लोगों की मौत हो जाती है.
  • सबसे ज्यादा मौत हेलमेट नहीं पहनने के कारण होती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.