ETV Bharat / state

सूरजपुरः झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ शिकायत, इलाज में लापरवाही का आरोप

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 6:34 PM IST

Updated : Mar 11, 2021, 12:48 PM IST

शिरडी गांव की रहने वाली धमनिया बीते साल अक्टूबर में आग से झुलस गई थी. जिसके बाद उसका इलाज गांव के ही एक झोलाछाप डॉक्टर कर रहा था. झोलाछाप डॉक्टर ने उसे जल्द ठीक करने का भरोसा देकर इलाज शुरू कर दिया. डॉक्टर ने बाद में और पैसे की मांग करते हुए इलाज बंद कर दिया गया. जिससे नाराज महिला ने छोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है.

Against jholachap doctor woman complained to police station
झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ महिला ने थाने में की शिकायत

सूरजपुरः छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में झोलाछाप डॉक्टर काफी सक्रिय हैं. समय-समय पर इसकी शिकायत भी आती रहती है. भोलेभाले ग्रामीण झोलाछाप डॉक्टरों के चंगुल में फंसकर आर्थिक नुकसान के साथ अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं.

झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज

झोलाझाप डॉक्टरों से संबंधित केस में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. शिरडी गांव की रहने वाली महिला धमनिया बीते साल आग से झुलस गई थी. जिसका इलाज वो गांव के ही एक झोलाझाप डॉक्टर से करा रही थी. आरोपी डॉक्टर ने धमनिया को जल्द ठीक करने का भरोसा देकर इलाज शुरू कर दिया.

ज्यादा पैसे के लिए बंद किया इलाज

धमनिया के मुताबिक आरोपी डॉक्टर ने इलाज के नाम पर 10 हजार रुपये ले लिया. इसके बाद आरोपी ने 2 सप्ताह ट्रीटमेंट किया और फिर से पैसे की मांग करने लगा. पैसा नहीं मिलने पर डॉक्टर ने धमनिया का इलाज बंद कर दिया, जिससे जख्म और गहरा हो गया. थक-हारकर धमनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची. जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल सूरजपुर रेफर कर दिया. इसी बीच पीड़ित महिला धमनिया ने पुलिस थाने पहुंचकर झोलाछाप डॉक्टर की शिकायत की है.

रायपुर: दंपति ने डॉक्टर पर लगाया इलाज में लापरवाही बरतने और प्रताड़ित करने का आरोप

जिला चिकित्सा अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

केस में जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरएस सिंह ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टरों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जाएगा. पीड़ित महिला के मामले में संबंधित अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Mar 11, 2021, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.