ETV Bharat / state

अमित जोगी का सरकार पर हमला, बोले-'शक्कर कारखाने से मजदूरों को निकाल रही सरकार'

author img

By

Published : Mar 18, 2020, 10:19 AM IST

Updated : Mar 18, 2020, 3:12 PM IST

Amit Jogi has made serious allegations against Bhupesh Government
अमित जोगी का सरकार हमला

अमित जोगी ने भूपेश सरकार पर 390 मजदूरों को निकाले जाने को लेकर निशाना साधा है. जूनियर जोगी ने कहा कि 'सरकार फिर से आउटसोर्सिंग का रास्ता खोल रही है. स्थानीय लोगों को कोरोना का बहाना बता कर काम से निकाल रही है और बाहरी लोगों से पैसा लेकर काम पर रख रही है'.

कवर्धा: छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने 17 मार्च को एक दिवसीय जिला कार्यकारिणी मंथन शिविर का आयोजन किया गया, जहां JCC (J) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी पहुंचे. इस दौरान जिला के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में JCC( J) के कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान अमित जोगी सरदार वल्लभभाई पटेल सरकारी शक्कर कारखाना से ठेका श्रमिकों को निकाले जाने पर सरकार और प्रबंधक पर जमकर बरसे. जूनियर जोगी ने कहा कि 'सरकार पैसा लेकर बाहरी लोगों को काम पर रख रही है'.

अमित जोगी का सरकार हमला

दरअसल, पंडरिया ब्लॉक में संचालित सरदार वल्लभभाई पटेल सरकारी शक्कर कारखाना के 390 मजदूरों को करोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए पेड-ऑफ नोटिस जारी कर काम से निकल दिया गया है, जिसे लेकर श्रमिकों ने प्रबंधक पर आरोप लगाया है. मजदूरों का कहना है कि 'कारखाने के प्रबंधक दिलीप जायसवाल कारखाना के कुछ श्रमिकों से भेदभावपूर्ण नीति अपनाई गई है. कोरोना वायरस का बहाना बनाकर 390 श्रमिकों को पेड-ऑफ बता कर काम से निकल दिया गया है, जबकि अब भी सैकड़ों श्रमिक काम कर रहे हैं'

Amit Jogi has made serious allegations against Bhupesh Government
शक्कर कारखाना ने जारी किया सूचना

जूनियर जोगी ने सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप

अमित जोगी ने मीडिया से बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार पर आउटसोर्सिंग का आरोप लगाया है. कहा कि 'छत्तीसगढ़ सरकार स्थानीय लोगों को काम से निकल रही है. पैसा लेकर बाहरी लोगों को काम दे रही है. कोरोना वायरस के नाम पर 390 श्रमिकों को भेदभाव नीति से काम से निकलना गलत बताते हुए सरकार से कारखाना के मजदूरों को काम पर फिर से रखने की मांग की है'. साथ ही जोगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट कर सरकार से मजदूरों को पेड लीव देने की की मांग की है.

Amit Jogi has made serious allegations against Bhupesh Government
मजदूरों ने अमित जोगी को सौंपा ज्ञापन
Last Updated :Mar 18, 2020, 3:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.