ETV Bharat / state

Naxalites surrender in Sukma पुलिस के सामने इनामी नक्सलियों का सरेंडर

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 3:25 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 3:53 PM IST

पुलिस के सामने इनामी नक्सलियों का सरेंडर
पुलिस के सामने इनामी नक्सलियों का सरेंडर

sukma crime news सुकमा पुलिस के सामने नक्सलियों ने सरेंडर किया है. नक्सलियों के ऊपर पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा था. नक्सलियों ने सरेंडर के बाद जंगल के अंदर हो रहे दुर्व्यवहार की बात को माना. आपको बता दें कि पुलिस नक्सलियों के उन्मूलन के लिए पूना नर्कोम अभियान यानी नई सुबह नई शुरुआत चला रही है.

सुकमा : नक्सलियों के खोखली विचारधारा से तंग आकर और सुकमा जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन "पूना नर्कोम अभियान" ( नई सुबह, नई शुरुआत) से प्रभावित होकर तीन नक्सलियों ने सुकमा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया (Sukma naxli surrender) है. छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति का प्रचार-प्रसार नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा के अंदरूनी इलाके में लगातार किया जा रहा है. यही कारण है कि नक्सली संगठन में सक्रिय रहे नक्सलियों ने सरेंडर किया है.नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में CRPF 02 वाहिनी द्वितीय कमान अधिकारी अनामी शरण और उपपुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स रजत नाग के सामने बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया है.

ये भी पढ़ें- नक्सलवाद को खत्म करने के लिए अफसरों की मीटिंग

कौन हैं नक्सली : आत्मसमर्पित नक्सली गंगा DAKMS अध्यक्ष 1 लाख रुपए ईनामी और देवा DAKMS उपाध्यक्ष के पद पर नक्सली संगठन में सक्रिय थे. दोनों ही नक्सली गादीरास थाना क्षेत्र के निवासी हैं. दोनों ही आत्मा समर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास योजना के तहत सुविधाएं प्रदान करने के बात पुलिस ने कही है. वहीं दोनों माओवादियों को 10-10 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि भी दिया गया है.sukma crime news

Last Updated :Oct 18, 2022, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.