ETV Bharat / state

सुकमा में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से लाल आतंक पस्त,  3 नक्सली ढेर और 2 ने डाले हथियार

author img

By

Published : Nov 24, 2019, 12:12 AM IST

Updated : Nov 24, 2019, 12:29 AM IST

शनिवार को सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों पर चौतरफा प्रहार किए. दो बड़े मुठभेड़ में तीन खूंखार नक्सली ढेर हुए जबकि 2 महिला नक्सलियों ने सरेंडर किया.

सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से लाल आतंक पस्त

सुकमा: शनिवार को सुकमा में सुरक्षाबलों को ऑपरेशन में एक के बाद एक तीन बड़ी कामयाबी मिली है. लाल आतंक पर प्रहार से जहां एक तरफ खूंखार नक्सली मारे गए हैं तो दूसरी तरफ दो महिला नक्सलियों ने पुलिस फोर्स के सामने सरेंडर कर दिया. सुकमा में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है. रूटीन कार्रवाई के अलावा सुरक्षा बल और पुलिस के जवान नक्सलियों के मांद में घुसकर कार्रवाई कर रहे हैं. जिसका नतीजा है कि लगातार लाल आतंक बैकफुट पर नजर आ रहा है.

सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से लाल आतंक पस्त

खूंखार नक्सली माड़वी केशा ढेर

सुरक्षाबलों ने सुकमा में खूंखार नक्सली माड़वी केशा को ढेर कर दिया. पुलिस फोर्स के जवानों ने पुलपगड़ी थाना क्षेत्र के मुलेर इलाके में इसे मार गिराया. मारे गए नक्सली की पहचान जगरगुंडा एरिया कमेटी के नक्सली कमांडर जगदीश के सुरक्षा गार्ड माड़वी केशा के तौर पर हुई है. बता दें कि माड़वी 2016 में केरलापाल एरिया कमेटी के प्लाटून नंबर 30 में शामिल हुआ था. साथ ही ये फूलबगड़ी, केरलापाल, गादीरास और जगरगुंडा इलाके में विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल भी था.

बुरकापाल में 2 नक्सली ढेर

शनिवार को सुरक्षाबलों को दूसरी बड़ी कामयाबी बुरकापाल में मिली. जहां जवानों ने दो वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर कर दिया. सुरक्षाबलों के जवान सर्चिंग पर निकले थे जब मुठभेड़ में दोनों नक्सली मारे गए. मौके से पुलिस को दो 12 बोर की रायफल भी मिली है

2 महिला नक्सलियों ने किया सरेंडर

एक तरफ सुरक्षाबलों के जवान नक्सलियों पर ताबड़तोड़ प्रहार कर रहे थे तो, वहीं दूसरी ओर सुकमा एसपी के सामने दो महिला नक्सलियों ने सरेंडर किया. दोनों महिला नक्सली, पोडियाम सोमडी और माड़वी मुके ने नक्सलियों पर भेदभाव के आरोप लगाए हैं. पोडियम सोमडी ने साल 2017 में नक्सली संगठन ज्वाइन किया था. उसे प्लाटून कमांडर वेट्टी हुर्रा ने नक्सल संगठन में शामिल कराया था जबकि दूसरी नक्सली माड़वी मुके साल 2014 से नक्सली संगठन से जुड़ी थी.

पढ़े: 8 लाख के इनामी नक्सली को लाया गया सुकमा, ताड़मेटला हमले में था शामिल

सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से जहां एक ओर नक्सली मारे जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कई नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़कर सरेंडर कर रहे हैं. जिससे नक्सलियों को करारा झटका लग रहा है.

Intro:Body:

naxal pacakage


Conclusion:
Last Updated : Nov 24, 2019, 12:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.