ETV Bharat / state

सरगुजा: माइक्रो फाइनेंस कंपनी के नाम पर महिला समूहों से ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 15, 2020, 11:17 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा पुलिस ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के नाम पर महिला समूह से ठगी के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही महिलाओं ने थाने का घेराव कर दिया और ठगों से अपना पैसा वापस दिलाने की मांग की.

Two accused arrested for cheating women groups in the name of micro finance company in sarguja
महिला समूहों से ठगी के आरोप में दो गिरफ्तार

सरगुजा: माइक्रो फाइनेंस कंपनी के नाम पर महिला समूह से ठगी के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही प्रशासन उनकी संपत्ति कुर्क कराने की प्रक्रिया शुरू करने का दावा कर रहा है, लेकिन इधर बैंक से ऋण वसूली के लिए बन रहे दबाव के बीच ग्रामीण महिलाओं का सब्र अब खत्म होता नजर आ रहा है. शायद यही वजह है कि जैसे ही उन्हें दो आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी मिली, वैसे ही उन्होंने थाने का घेराव कर दिया और ठगों से अपने पैसे वापस दिलाए जाने की मांग करने लगीं. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम अयोध्या गुप्ता और गीता देवी हैं. इस केस में राजेश गुप्ता नाम के आरोपी की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है.

महिला समूहों से ठगी के आरोप में दो गिरफ्तार

दरअसल आरोपी राजेश गुप्ता ने दरिमा, सरगुजा के लुंड्रा, बतौली और अन्य क्षेत्र के महिला समूहों के नाम पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी से करोड़ों रुपए का लोन लिया है. आरोपी ने एक-एक महिला समूहों के नाम से कई माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था और लोन के बदले उन्हें कुछ राशि देने का वादा किया था. आरोपी ने महिला समूहों को वादा किया था कि वह उनके लोन की किस्त बैंक में जमा करता रहेगा, लेकिन आरोपी राजेश गुप्ता ने लोन के पैसे मिलने के बाद अपनी संपत्ति बढ़ाने का काम किया और लंबे समय तक महिला समूहों के नाम से लिया कर्ज नहीं चुकाया.

पढ़ें: पेटीएम केवाईसी के बहाने डिटेल लेकर ठगी करने वालों का भंडाफोड़

जब महिला समूहों के पास बैंक का नोटिस पहुंचना शुरू हुआ, तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला. इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव से की थी. मंत्री से शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी राजेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया.

बैकुंठपुर से किया गया गिरफ्तार

माइक्रो फाइनेंस कंपनी से राशि निकालकर महिला समूहों से ठगी के मामले में पुलिस ने पहले ही राजेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन इस कारोबार में शामिल अयोध्या गुप्ता और गीता देवी फरार चल रही थी. ग्रामीणों का आरोप है कि फरार चल रहे आरोपी अपने घर में ही छिपे हुए हैं और पुलिस उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है. ऐसे में पुलिस ने उन्हें बुधवार को बैकुंठपुर के पटना से गिरफ्तार कर लिया है.

फूटा महिलाओं का गुस्सा

बुधवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाए जाने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं थाने पहुंच गईं. महिलाओं का गुस्सा देख पुलिस को थाने के मुख्य द्वार पर ताला लगाना पड़ा. वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर बीजेपी के पूर्व सांसद कमलभान सिंह, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज और अन्य ने पुलिस-प्रशासन से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है.

200 से ज्यादा महिलाएं हुई हैं ठगी की शिकार

इस केस में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि माइक्रो फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर अब तक 200 से ज्यादा महिलाओं से ठगी की जानकारी सामने आ चुकी है. सबसे बड़ी बात यह है कि लोन के दस्तावेज में उनके अंगूठे के निशान और उन्हीं महिलाओं के दस्तखत हैं. ऐसे में पुलिस फिलहाल जांच कर रही है और माइक्रो फाइनेंस कंपनी को भी निर्देश दिया है कि जब तक केस की जांच चल रही है, वे महिलाओं को वसूली के लिए परेशान न करें.

Last Updated :Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.