ETV Bharat / state

Hamar Khoon Bachahi Zindgi अभियान के तहत सरगुजा के कलेक्टर ने किया रक्तदान

author img

By

Published : Dec 1, 2021, 2:56 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा में हमर खून बचाही जिन्दगी अभियान (Hamar Khoon Bachahi Zindgi Campaign) के तहत ब्लड डोनेशन कैंप की शुरुआत हुई. खास बात यह रही कि खुद सरगुजा कलेक्टर ने भी कैंप में ब्लड डोनेट (Surguja collector donated blood) कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया.

Hamar Khoon Bachahi Zindgi
हमर खून बचाही जिन्दगी

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में हमर खून बचाही जिन्दगी अभियान (Hamar Khoon Bachahi Zindgi Campaign) के तहत रक्तदान हुआ. जिला प्रशासन की तरफ से कलेक्ट्रेट परिसर में ब्लड डोनेशन कैंप की शुरुआत हुई.

कलेक्टर ने कहा कि हमर खून बचाही जिंदगी अभियान के तहत पूरे साल भर का कैलेंडर निकाला गया है. जिसमें विभिन्न संस्थाओं और विभिन्न संगठन स्वैच्छिक रक्तदान कर रहे हैं. खुद कलेक्टर ने भी कैंप में ब्लड डोनेट किया. (Surguja collector donated blood).

Chhattisgarh Paddy Purchase 2021: बिलासपुर में अवैध धान भंडारण के खिलाफ प्रशासन की छापेमारी

अभियान का उद्देश्य

  • मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के ब्लड बैंक (Blood Bank of Medical College Hospital Ambikapur) में कभी भी ब्लड की कमी ना हो
  • पूरे संभाग से या बाहर से जो भी मरीज आते हैं, उन्हें ब्लड आसानी से मुहैया हो पाए

कब तक चलेगा अभियान

यह अभियान 1 सितंबर से शुरू किया गया है. अब तक लगभग 600 यूनिट ब्लड मेडिकल कॉलेज अस्पताल को मिला है.

कलेक्टर ने आभार जताया

सरगुजा कलेक्टर ने सभी ब्लड डोनेट करने वालों का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने लोगों को ज्यादा से ज्यादा इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.