ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमा पर हुई मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

author img

By

Published : May 13, 2021, 10:03 PM IST

naxalites killed in an encounter
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमा पर हुई मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमा से लगे ग्राम कामखेड़ा के जंगल में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया. मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल है.

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमा से लगे ग्राम कामखेड़ा के जंगल में गुरुवार को नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों ओर से लगभग 1 घंटे तक फायरिंग चलती रही. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग खड़े हुए. मुठभेड़ में दो नक्सलियों को पुलिस ने मौत के घाट उतार दिया है. मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल है.

मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर
मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर लगे कोहका के पास कामखेड़ा जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. महाराष्ट्र पुलिस की सी-69 टीम ने दो नक्सलियों को मार गिराया है. महाराष्ट्र की सीमा पर लगातार नक्सलियों के दबाव को देखते हुए महाराष्ट्र पुलिस ने लगातार सर्चिंग जारी रखी है. पुलिस जवानों को यह जानकारी मिली थी कि छत्तीसगढ़ की सीमा के पास कुछ नक्सली हैं. टीम सर्चिंग पर निकली और उनका सामना नक्सलियों से हुआ.

नक्सलियों के पास से बरामद सामान
नक्सलियों के पास से बरामद सामान

कवर्धा में इनामी नक्सली दंपति गिरफ्तार, जांच में दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

दोनों ओर से लगभग 1 घंटे तक फायरिंग चलती रही. पुलिस की टीम को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग खड़े हुए. वहीं दो नक्सलियों को पुलिस ने ढेर कर दिया. कुछ नक्सलियों के घायल होने की भी बातें सामने आ रही है. पूरे इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है. इसी के साथ छत्तीसगढ़ की सीमा पर भी सर्चिंग बढ़ा दी गई है. नक्सलियों के हर मूवमेंट पर दोनों राज्यों की पुलिस नजर रखी हुई है.

ज्वाइंट ऑपरेशन को मिल रही सफलता

इस मामले में SPD श्रवण का कहना है कि पुलिस लगातार नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर रही है. बॉर्डर इलाके में लगातार सर्चिंग जारी है. पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन को लगातार सफलता मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.