ETV Bharat / state

राजनांदगांव में माता के मंदिर से चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना, आरोपी गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 25, 2023, 10:36 PM IST

Theft in Maa Gangai temple राजनांदगांव में गंडई माता के मंदिर से चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से जेवर और कैश पुलिस ने जब्त कर लिया है.

Theft in Maa Gangai temple in Rajnandgaon
राजनांदगांव में माता के मंदिर से चोरी

राजनांदगांव में गंडई माता के मंदिर से चोरी

राजनांदगांव: जिले में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोर अब माता के मंदिर को भी नहीं छोड़ रहे हैं. ताजा मामला गंडई थाना क्षेत्र से है. यहां चोरों में माता के मंदिर से मां के आभूषण और दान पेटी से रकम की चोरी की है. शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस ने रकम और जेवर भी जब्त कर लिए हैं.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के गंडई थाना क्षेत्र का है. शहर के मां गंगई मंदिर में 24 नवंबर की रात चोरी हो गई. मां गंडई नगर की कुल देवी का मंदिर है. मंदिर में चोरी की खबर से पूरे नगर में खलबली मच गई. मंदिर के पुजारी ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान के बाद पूछताछ शुरू की. पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया.

"मंदिर के पुजारी की शिकायत के बाद एक घंटे के अंदर टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के पास से रकम और जेवर जब्त कर उसे जेल भेज दिया गया है." -प्रशांत खाण्डे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी

आरोपी गिरफ्तार: इसके बाद पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की रकम और जेवर जब्त कर लिए. आरोपी ने जेवर और पैसे को अपने घर में छुपा कर रखा था. मंदिर के पुजारी ने जानकारी दी कि मंदिर से माता की करधनी, मुकुट और दान पेटी से रकम की चोरी हुई है. पुलिस की मानें तो जब्त रकम और जेवर की कीमत 20 हजार रुपए है. फिलहाल आरोपी प्रदीप बघेल पुलिस की गिरफ्त में है. आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Thief In MCB : चोर गिरोह का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार, कई चोरियों में थी संलिप्तता
Live Theft Video In Temple : जांजगीर चांपा में देवी देवता भी नहीं सेफ, चोर ने मंदिर में पहले किया प्रणाम, फिर उड़ाए देवी मां के गहने, वारदात सीसीटीवी में कैद
Theft in Ram Janaki temple: बलौदाबाजार में राम जानकी मंदिर में चोरी, आदिपुरुष, मां सीता और लक्ष्मण के कुंडल मुकुट किया पार, हनुमान जी से बनाई दूरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.