ETV Bharat / state

ये कैसा लॉकडाउन, सिर्फ व्यापारियों पर लगाम, बाकी सब बेलगाम !

author img

By

Published : Jul 3, 2020, 9:00 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 11:06 PM IST

Complete lockdown in Khairagarh
खैरागढ़ में पूर्ण लॉकडाउन

कोरोना संक्रमण के कारण खैरागढ़ में लगे लॉकडाउन से अब छोटे दुकानदारों को रोजी-रोटी के लिए सोचना पड़ रहा है. खास बात यह है कि शहर में सिर्फ दुकानों को बंद किया गया है. व्यापारी कह रहे हैं, यह कैसा लॉकडाउन है. जहां सिर्फ दुकानें बंद हैं. लोगों के आवागमन में कोई रोक नहीं है.

राजनांदगांव: कोरोना संक्रमण ने शहर को जकड़ लिया है. शहर कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर लॉकडाउन कर दिया गया है. अभी भी लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है. यहां सिर्फ मेडिकल स्टोर ही खुले हुए हैं. वहीं बाकी दुकानों के खालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस वजह से शहर का व्यापार पूरी तरह ठप हो चुका है. व्यापारियों की कमर टूट चुकी है. बड़े व्यापारी जैसे-तैसे मैनेज कर ही लेंगे, लेकिन छोटे और मध्यम वर्गीय व्यापारियों की हालत खस्ता हो गई है.

खैरागढ़ में पूर्ण लॉकडाउन

कोरोना संक्रमण के कारण खैरागढ़ में लगे लॉकडाउन से अब छोटे दुकानदारों को रोजी रोटी के लिए सोचना पड़ रहा है. खास बात यह है कि शहर में सिर्फ दुकानों को बंद किया गया है. वहीं लोग बेफिक्री से सड़कों पर टहल रहे हैं. मौज-मस्ती भी कर रहे हैं. यहीं वजह है कि व्यापारी कह रहे हैं, यह कैसा लॉकडाउन है. जहां सिर्फ दुकानें बंद हैं. लोगों के आवागमन में रोक नहीं है.

Complete lockdown in Khairagarh
खैरागढ़ में पूर्ण लॉकडाउन
भटक रहे छोटे ग्राहकशहर पिछले दस दिनों से लॉकडाउन का दंश झेल रहा है. शहर में जरूरी स्वास्थ्य सुविधा और सब्जी की दुकानोंं ही खुल रही है. वहीं बाकी दुकानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इससे व्यापारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. साथ ही ग्राहकों को भी जरूरत का सामान नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में लोग राशन सहित अन्य उपयोग साामाग्रियों के लिए भटक रहे हैं.दुकान खोलते ही चालानदुकान बंद होने की स्थिति में ग्राहक सीधे घर पहुंच रहे हैं और दुकानदारों के सामने सामान के लिए मिन्नते कर रहे हैं. ऐसे में दुकानदार दयादृष्टि दिखाकर सामान दे भी दिया, तो प्रशासन की टीम कार्रवाई करने पहुंच जाएगी. प्रशासन 100 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक की चालान काट रहा है. इससे व्यापरी आहात हो चुके हैं.बढ़ेंगे खाद्य सामाग्रियों के दामशहर में लॉकडाउन की होने की वजह से स्टॉक नहीं पहुंच पा रहा है. ऐसे में लॉकडाउन में ढीलाई देने के बाद लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी, क्योंकि दुकानदारों के पास पुराना स्टॉक है. वहीं सामान की कमी की वजह से दाम बढ़ेंगे, जिससे लोगों को नुकसान झेलना पड़ेगा. खुलेआम में घूम रहे लोगपूरा शहर कंटेनमेंट जोन घोषित हो चुका है. इसके बाद भी लोग आवाजाही कर रहे हैं. जिस पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. खास बात यह है कि शराब दुकान भी कंटेनमेंट जोन में शामिल हैं, लेकिन प्रशासन ने शराब दुकान को बंद नहीं कराया है, जबकि शराब दुकान के पास पसरा लगाने वालों पर कार्रवाई की है.
Last Updated :Jul 3, 2020, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.