ETV Bharat / state

Rajnandgaon Assembly Election 2023: राजनांदगांव से निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी साहू ने भरा नामांकन, शराबबंदी को लेकर निकाली रैली

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 20, 2023, 9:07 PM IST

Rajnandgaon Assembly Election 2023: राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी साहू ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया है. ये शराबबंदी मुद्दा को लेकर चुनावी मैदान में उतरी हैं.

Rajnandgaon Assembly Election 2023
निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी साहू ने भरा नामांकन

लक्ष्मी साहू ने भरा नामांकन

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान वाले क्षेत्र के प्रत्याशियों के नामांकन का शुक्रवार को आखिरी दिन था. कई प्रत्याशियों ने नामांकन के आखिरी दिन नामांकन भरा. इस बीच राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरी लक्ष्मी साहू ने भी नामांकन दाखिल किया है. इसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी ने शराबबंदी को लेकर रैली निकाली.

निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी साहू ने दाखिल किया नामांकन: रैली निकालने के बाद लक्ष्मी साहू ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "कांग्रेस और भाजपा दोनों की सरकार में शराबबंदी को हल्के में लिया गया. आज छत्तीसगढ़ में हालात बद से बदतर हैं. किसी भी पार्टी ने शराबबंदी पर लगाम नहीं लगाया. महज धरना प्रदर्शन किया है. एक मातृ शक्ति संगठन है, जो पूरे छत्तीसगढ़ में अपराध को खत्म करने के लिए आगे आई है. आरक्षण की बात तो की गई थी. हालांकि 12-14 महिलाओं को ही दोनों पार्टियों ने टिकट दिया है. अभी भी बराबरी का अधिकार नहीं दिया गया. इसलिए मैं राजनांदगांव क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हूं. छत्तीसगढ़ को अपराध मुक्त करने का संकल्प हमने लिया है. इसकी शुरुआत राजनांदगांव से की जा रही है. इसके अलावा विकास के साथ व्यक्तित्व का भी विकास जरूरी होता है. क्योंकि व्यक्ति है, तो विकास है."

Pamgarh Congress Candidate : क्या पामगढ़ में टूटेगा बसपा का तिलिस्म, कांग्रेस से शेषराज हरबंश ने किया जीत का दावा
Election Fight In Bharatpur Sonhat: भरतपुर में रेणुका सिंह और गुलाब कमरो में ठनी, विकास पर छिड़ा सियासी संग्राम !
TS Singh Deo On Ticket Distribution :'सर्वे के आधार पर बांटे गए टिकट, ज्वाइंट लीडरशिप में लड़ेंगे चुनाव' : टीएस सिंहदेव

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के नामांकन की 20 अक्टूबर को आखिरी तारीख थी. सभी ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. कई क्षेत्रों से निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव में लोकल मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. साथ ही जीत का दावा भी कर रहे हैं. इस कड़ी में मातृ शक्ति संगठन से निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी साहू ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. ये पूर्ण शराबबंदी मुद्दे को लेकर चुनावी मैदान में उतरी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.