ETV Bharat / state

बंद हुई शराब दुकान, स्थानीय लोगों के विरोध के बाद प्रसाशन ने लिया फैसला

author img

By

Published : Sep 13, 2020, 1:18 AM IST

Updated : Sep 13, 2020, 7:03 AM IST

रिहायशी इलाके में शराब दुकान बंद करने की मांग आखिरकार प्रशासन ने पूरी कर दी है. डोंगरगांव नगर पंचायत इलाके में शराब प्रेमियों की भीड़ बढ़ती जा रही थी. जिसे देखते हुए स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया था और शराब दुकान बंद करने की मांग की थी.

Liquor store closed in Dongargaon
बंद हुई शराब दुकान

डोंगरगांव: नगर के शराब दुकानों में लगातार बाहरी भीड़ और जमावड़े को देखते हुए स्थानीय लोग शराब दुकान बंद किए जाने की मांग कर रहे थे. इसे लेकर ETV भारत ने भी लगातार प्रमुखता से खबर चलाकर प्रशासन का इस ओर ध्यान आकर्षित किया था. लॉकडाउन के आदेश में शराब दुकान को लेकर कोई भी आदेश एसडीएम ने जारी नहीं किया था. साथ ही नगर पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने भी शराब दुकानों को बंद करने के लिए राज्य शासन से आदेश नहीं होने की बात कही थी.

बंद हुई शराब दुकान

लगातार बढ़ते दबाव और मांग पर आखिरकार प्रशासन ने शराब दुकानों को बंद करा दिया है. शनिवार को सुबह दुकानें खुलने के पहले ही दुकानों को बंद रखने का आदेश पहुंच चुका था. हालांकि दुकान बंद होने के बाद तक भी मदिरा प्रेमी भी बड़ी संख्या में वहां पहुंच रहे थे. जिन्हें कर्मचारियों ने अर्जुनी का रास्ता बताया जा रहा था और ऑनलाइन आर्डर करने की बात कही गई.

लॉकडाउन क्षेत्र से आने वाले शराब प्रेमियों ने बढ़ाई नगरवासियों की चिंता, जमकर बिक रही शराब

प्रशासन का धन्यवाद

राजनांदगांव और अन्य क्षेत्रों में शराब दुकान बंद होने के बाद नगर में अप्रत्याशित रूप से मदिरा प्रेमियों की भीड़ शराब दुकान और नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर पहुंच रही थी. इसे लेकर नगर के समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न वर्गों के लोगों ने चिंता भी जाहिर की थी. सभी वर्गों ने अपने-अपने तरीके से और सोशल मीडिया के जरिए, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शराब दुकान बंद करने की मांग उठाई. शनिवार सुबह शराब दुकान के बंद होते ही स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और प्रशासन को धन्यवाद दिया है.

कंटेनमेंट जोन घोषित हुआ इलाका

शराब दुकान बंद होने को लेकर आबकारी निरीक्षक एसके द्विवेदी ने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने के बाद, नियम के मुताबिक डोंगरगांव के शराब दुकानों को बंद कर दिया गया है.

Last Updated :Sep 13, 2020, 7:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.