ETV Bharat / state

नागपुर-रायपुर रेल लाइन पर हाई वोल्टेज तार टूटने से कई ट्रेनें प्रभावित, कई गाड़ियां रद्द

author img

By

Published : Feb 12, 2020, 4:59 PM IST

Updated : Feb 12, 2020, 5:09 PM IST

नागपुर-रायपुर रेल लाइन पर हाई वोल्टेज तार टूटने से कई ट्रेनें प्रभावित हुई है. वहीं कई गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनें घंटों लेट से चल रही है.

High voltage line breakdown affected the train
हाई वोल्टेज लाइन टूटने से ट्रने प्रभावित

राजनांदगांव: डोंगरगढ़ और राजनांदगांव के बीच मुसरा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर हाई वोल्टेज तार टूटने से नागपुर से रायपुर आने-जाने वाली कई गाड़ियां प्रभावित हुई है. रेलवे ने नागपुर और रायपुर के बीच चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द भी कर दिया है.

हाई वोल्टेज लाइन टूटने से ट्रने प्रभावित

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, बीकानेर सुपरफास्ट जैसी कई गाड़ियां घंटों लेट चल रही है. बताया जा रहा है, लाइन सुधारने में करीब 4 से 5 घंटे का वक्त लग सकता है.

तकनीकी खराबी की सूचना मिलते ही दुरंतो एक्सप्रेस को डीजल इंजन से आगे रवाना किया गया है. वहीं मरम्मत कार्य के लिए रेलवे की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है. रायपुर की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार मेंटनेंस वर्क पूरा होने तक सभी ट्रेनों को गोंदिया, आमगांव, सलेकसा, डोंगरगढ़ और मुसरा में रोका गया है. इस मामले में रेलवे के सीनियर डीईई एके प्रधान का कहना है कि, 'लाइन टूटने के बाद से गाड़ी ट्रैक पर खड़ी है. इसे जल्द ठीक कर लिया जाएगा.'

Last Updated : Feb 12, 2020, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.