ETV Bharat / state

राजनांदगांव नगर निगम की छत पर हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस वालों के छूटे पसीने

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 5, 2024, 7:07 PM IST

राजनांदगांव नगर निगम में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक शख्स पेट्रोल लेकर छत पर चढ़ गया. छत पर चढ़ा शख्स लगातार खुद को आग लगाने की धमकी दे रहा था. घंटों चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद हंगामा कर रहे आदमी को नीचे उतारा गया.

drama in Rajnandgaon Municipal Corporation
नगर निगम की छत पर हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा

राजनांदगांव: राजनंदगांव नगर निगम क्षेत्र में नीलामी की दुकान आवंटन से जुड़े मामले को लेकर जमकर बवाल हुआ. अधेड़ उम्र का एक शख्स निगम की छत पर पेट्रोल लेकर चढ़ गया. जैसे ही लोगों को खबर लगी बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. छत पर चढा शख्स लगातार धमकी दे रहा था कि अगर न्याय नहीं मिला तो वो खुद को आग लगा लेगा. लोगों के मुताबिक छत पर चढ़ा शख्स दुकानों का मालिक था और वो दुकानों का आवंटन रद्दे होने से नाराज था.

दुकान के मालिक का हाईवोल्टेज ड्रामा: हंगामे की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस और नगर निगम के कमिश्नर भी पहुंच गए. आत्महत्या की धमकी देने वाले दुकान मालिक को समझा बुझाकर नीचे उतारा गया. पेट्रोल डालकर खुदकुशी की धमकी देने वाले मयूर भोजवानी ने बताया कि उसके साथ अन्याय हो रहा है. भोजवानी का कहना था कि नगर की कई दुकानों की बोली लगती है, उसने कई लोगों के नाम से दुकान ली है जिसमें उसके लाखों रुपए फंसे हैं. भोजवानी का कहना है कि निगम ने बिना नोटिस दिए है उन दुकानों के आवंटन रद्द कर दिए. आवंटन रद्द होने से उसके लाखों रुपए फंस गये. मयूर का कहना कि नगर निगम दुकानों का जितना पैसा होता है वो ले ले और दुकान उसके नाम पर कर दे.

नगर निगम की क्या है दलील: नगर निगम का कहना है कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दुकान बनाकर उसे नीलाम किया गया है, लेकिन कई दुकानदारों द्वारा प्रीमियम की राशि जमा नहीं की है. पैसा जमा नहीं करने पर दुकानों के आवंटन रद्द किए जाने की प्रक्रिया भी की जा रही है. मयूर भोजवानी द्वारा आत्महत्या के प्रयास के इस मामले को लेकर नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने कहा कि मयूर भवानी जिन दुकानों की बात कर रहे हैं वह दुकान उनके नाम पर आवंटित नहीं है. आयुक्त ने कहा कि मयूर भोजवानी के अनुसार उन्होंने कई दुकानों को लेने के लिए अन्य लोगों को रुपए दिए हुए हैं, लेकिन नगर निगम द्वारा दुकानों का आवंटन पहली पार्टी के नाम पर ही किया जाएगा.आत्महत्या की धमकी देने और हंगामा करने वाले मयूर भोजवानी पर पुलिस मामला भी दर्ज कर सकती है.

दुर्ग में बजरंगियों ने काटा बवाल, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा
High Voltage Drama: शराब पीकर पानी टंकी पर चढ़ा रिटायर्ड टीचर, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा
Janjgir Champa: कर्ज से परेशान युवक पीपल पर चढ़ा, 9 घंटे तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.