ETV Bharat / state

राजनांदगांव में सड़क और नाली निर्माण की मांग को लेकर चक्काजाम

author img

By

Published : Jul 16, 2022, 6:02 PM IST

राजनांदगांव के बजरंगपुर नवागांव वार्ड वासियों ने सड़क और नाली की मांग को लेकर विरोध में चक्काजाम किया. वार्डवासियों की मांग है कि सड़कों की मरम्मत सही ढ़ंग से हो. साथ ही नाली को भी सही किया जाए ताकि वार्डवासियों को बरसात के दिनों में दिक्कत न (demand for construction of road and drain in Rajnandgaon ) हो.

chakkajam in rajnandgaon
राजनांदगांव में चक्काजाम

राजनांदगांव: राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र के बजरंगपुर नवागांव वार्ड वासियों ने सड़क और नाली निर्माण की मांग को लेकर चक्काजाम किया. राजनांदगांव सुकुलदैहान मार्ग में वार्डवासियों ने आज चक्काजाम किया. आंधे घंटे से अधिक समय तक चक्काजाम किया. नगर निगम आधिकारियों के आश्वासन के बाद चक्काजाम खत्म किया (demand for construction of road and drain in Rajnandgaon) गया.

राजनांदगांव में लोगों का विरोध प्रदर्शन

नेता प्रतिपक्ष अधिकारियों पर बरसे: दरअसल, राजनांदगांव शहर के बजरंगपुर नवागांव वार्ड के दीवान टोला के वार्ड वासियों ने सड़क और नाली निर्माण को लेकर आज राजनांदगांव सुकुलदैहान मुख्य मार्ग में चक्का जाम किया. सैकड़ों महिला-पुरुष वार्डवासी चक्का जाम में शामिल हुए और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु चक्का जाम में शामिल हुए और नगर निगम के सत्ता में काबिज कांग्रेस महापौर और नगर निगम अधिकारियों पर जमकर बरसे.

यह भी पढ़ें: राजनांदगांव में जाति प्रमाण विसंगति दूर करने को लेकर प्रदर्शन

बारिश में होती है दिक्कत: इस दौरान उन्होंने कहा, "बारिश आने के बाद भी न निगम काम कर रही है ना महापौर काम कर रहे हैं. वार्डवासी परेशान हैं. बारिश होने से पानी घरों में चला जाता है. नाली निर्माण अभी तक नहीं कराया गया है. ना ही जर्जर सड़कों का मरम्मत कराया गया है. एक हफ्ते में नाली और सड़क निर्माण के काम शुरू हो जाने पर नगर निगम अधिकारियों के द्वारा आश्वासन देने के बाद प्रदर्शन बंद किया गया.

कार्रवाई न होने पर चक्काजाम: वार्ड वासियों ने कुछ दिन पहले ही निगम में सड़क और नाली निर्माण को लेकर ज्ञापन दिया था. इसके बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर आक्रोशित वार्डवासियों ने चक्काजाम किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.