ETV Bharat / state

खैरागढ़: लगातार बढ़ रहे कोरोना केस, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग के कर्मचारी कर रहे मरीजों का सर्वे

author img

By

Published : Oct 9, 2020, 4:40 PM IST

Anganwadi Health Education Department employees survey of corona cases in khairagarh
खैरागढ़ में कोरोना केस

राजनांदगांव के खैरागढ़ में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग में कर्मचारियों ने 28 हजार से ज्यादा के घरों में सर्वे कर कोरोना के मरीजों की पहचान की है.

खैरागढ़: राजनांदगांव में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. इसके लिए शहरी क्षेत्र के बीस वार्डो में नगर पालिका के कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग में कर्मचारियों ने 28 हजार से ज्यादा के घरों में सर्वे कर कोरोना के मरीजों की पहचान की है. तीन दिनों में 3 हजार 784 घरों में पहुंचकर लक्षण सहित पाए व्यक्तियों के साथ-साथ उच्च जोखिम में पाए गए व्यक्तियों को चिंहांकित किया और इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी.

ग्रामीण इलाकों के सात सेक्टरों में बांटकर सर्वे कराया जा रहा है. इसमें बाजार अतरिया सेक्टर के 4 हजार 828, अमलीडीह कला सेक्टर में आने वाले गांवों के 3 हजार 485, जालबांधा सेक्टर के 3 हजार 609, सिंगारपुर सेक्टर के 3 हजार 685, मुढ़ीपार सेक्टर के 3 हजार 227, पांडादाह सेक्टर के 2 हजार 390 और सिंगारपुर सेक्टर में आने वाले गांव के 2 हजार 226 घरों में दस्तक देकर मरीजों की पहचान की. इस दौरान शहरी क्षेत्र के बीस अलग-अलग वार्डों में लक्षण वाले 24 और उच्च जोखिम वाले 5 मरीज और ग्रामीण क्षेत्र में लक्षण पाए गए 177 और उच्च जोखिम वाले 50 मरीज सामने आए हैं. 12 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान में दल सदस्य कोरोना के शुरूआती लक्षणों की पहचान कर स्वास्थ्य विभाग को सूचना देंगे.

पढ़ें- बस्तर दशहरा समिति की बैठक, आम लोगों को नहीं मिलेगी मंदिर में प्रवेश की अनुमति


20 वार्डो में लगेगा शिविर, CMHO ने ली बैठक
बुधवार 14 को शहर के बीस वार्डो में मेगा कैंप लगाकर कोरोना संक्रमण की जांच को लेकर CMHO डॉ. मिथलेश चौधरी ने बैठक ली. एसडीएम निष्ठा पांडेय तिवारी, सीएमओ सीमा बक्शी, सीईओ रोशनी भगत टोप्पो, बीएमओ डॉ विवेक बिसेन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में CMHO ने बताया कि एक युद्ध कोरोना के खिलाफ अभियान तहत शहर के सभी बीस वार्डों में बुधवार 14 को शिविर आयोजित किया जाएगा. इस दौरान लक्षण और उच्च जोखिम वाले मरीजों सहित संक्रमित व्यक्तियों के प्राइमरी कनेक्शन में आए लोगों का टेस्ट किया जाएगा. साथ ही ग्रामीण इलाके के ऐसे लोग जो सर्दी खांसी और बुखार से ग्रसित हैं, उनका भी सैंपल लिया जाएगा. SDM निष्ठा ने शिविर आयोजन को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में त्यौहारों को देखते हुए संक्रमण से बचाव और सतर्कता को लेकर जागरूकता जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.