ETV Bharat / state

Super Dancer Chapter 4 Grand Finale: असम की फ्लोरिना गोगोई ने अपने नाम किया सुपर डांसर का खिताब

author img

By

Published : Oct 10, 2021, 7:24 AM IST

Updated : Oct 10, 2021, 7:43 AM IST

सोनी टीवी (Sony TV)का मशहूर डांस रियलिटी शो(Reality show) सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4 ) की विजेता (Winner) का ऐलान शनिवार को हुआ. असम (Asam)की फ्लोरिना गोगोई (Florina Gogoi ) ने विनर का खिताब अपने नाम किया. साथ ही फ्लोरिना को ट्राफी (Trophy ) के साथ 15 लाख रुपये भी इनाम में दिये गये.

Super Dancer Chapter 4 Grand Finale
फ्लोरिना गोगोई ने अपने नाम किया सुपर डांसर का खिताब

रायपुरः निजी टीवी का पसंदीदा रियलिटी शो (Reality show) सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4 ) में विनर (Winner) के नाम की घोषणा शनिवार को कर दी गई है. असम (Asam) की फ्लोरिना गोगोई (Florina Gogoi ) ने सुपर डांसर चैप्टर 4 के ग्रैंड फिनाले (Super Dancer Chapter 4 Grand Finale) में विनर (Winner) का खिताब अपने नाम कर लिया है. फ्लोरिना (Florina) ने ट्रॉफी (Trophy ) के साथ 15 लाख रुपये का इनाम भी हासिल किया है. इसके अलावा उनके सुपर गुरु को पांच लाख रुपये इनाम में दिए गए. वहीं, शो में पांचवें स्थान पर ईशा, चौथे पर नीरजा और तीसरे पर संचित रहे. जबकि शो का रनरअप पृथ्वीराज बना.

मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरु हुआ था शो

बता दें कि मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू हुए इस शो में शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु बतौर जज नजर आए, शो में टॉप 12 में से सिर्फ पांच कंटेस्टेंट टॉप 5 में अपनी जगह बना पाए थे. टॉप 5 फाइनलिस्ट्स में फ्लोरिना गोगोई, ईशा मिश्रा, संचित चन्ना, पृथ्वीराज, नीरजा शामिल थे.

International Day of Girl Child: खुद को गढ़ने तैयार 'लड़कियां'

बादशाह ने किया वादा, फ्लोरिना के लाइव शो में जरूर जायेंगे

ग्रैंड फिनाले शो के दौरान फ्लोरिना के डांस करने से पहले उनके परिवार ने अपना लोक नृत्य किया. इसके बाद फ्लोरिना ने अपने सुपर गुरु तुषार शेट्टी के साथ शानदार डांस परफॉर्मेंस दिया. वहीं, बादशाह मंच पर फ्लोरिना के लिए एक सरप्राइज ले आए. फ्लोरिना की परफॉर्मेंस देख बादशाह ने कहा कि फ्लोरिना जब भी कोई लाइव शो करेंगी तो वह इसे देखने जरूर जाएंगे.

शानदार डांस ने दर्शकों का किया मनोरंजन

सुपर डांसर चैप्टर 4 के ग्रैंड फिनाले में सभी बच्चों के शानदार डांस परफॉर्मेंसेस ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. शो के दौरान मनीष पॉल अपने नए डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर को प्रमोट करने सुपर डांसर चैप्टर 4 के मंच पर पहुंचे. इस बीच वह शो के कुछ प्रतियोगियों के साथ आए. सभी प्रतियोगियों ने सुपर डांसर 4 के फिनाले में परफॉर्म किया.

Last Updated :Oct 10, 2021, 7:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.