ETV Bharat / state

जल्द होगा छत्तीसगढ़ में सीएम के नाम का ऐलान, रेस में चार नाम

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 8, 2023, 10:31 PM IST

Who is the next CM of Chhattisgarh
जल्द होगा छत्तीसगढ़ में सीएम के नाम का ऐलान

अगले दो से तीन दिनों के भीतर हो सकती है छत्तीसगढ़ बीजेपी विधायक दल की बैठक. मीटिंग में विधायक दल का नेता चुने जाने वाले को बनाया जाएगा सीएम. शनिवार को रायपुर पहुंचेंगे पार्टी पर्यवेक्षक.

दिल्ली/रायपुर: अगले दो से तीन दिनों के भीतर छत्तीसगढ़ में बीजेपी विधायक दल की बैठक हो सकती है. बैठक में नव निर्वाचित हुए 54 विधायक शामिल होंगे. बैठक में शामिल होने वाले विधायक मिलकर विधायक दल का नेता चुनेंगे. सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि विधायक दल का जो नेता चुना जाएगा उसे ही अगला मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी कहा है कि जल्द ही बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी.

पर्यवेक्षकों के पहुंचने का इंतजार: रमन सिंह के बाद एक और वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा है कि शनिवार को पर्यवेक्षक दल रायपुर पहुंचेगा. पर्यवेक्षक दल से चर्चा के बाद शनिवार या फिर रविवार को चर्चा होगी और सीएम पद को लेकर नाम फाइनल कर लिया जाएगा. सियासी अटकलें लगाई जा रही हैं कि किसी ओबासी नेता या फिर आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. सीएम पद के दावेदारों में विष्णुदेव साय, रेणुका सिंह, रामविचार नेताम, लता उसेंडी, गोमती साय शामिल हैं.

ओबीसी या आदिवासी सीएम की तलाश: छत्तीसगढ़ की आबादी में करीब 32 फीसदी आबादी आदिवासियों की है बीजेपी ने इस बार एसटी के लिए आरक्षित 32 सीटों में से 17 सीटों पर जीत हासिल किया है. साल 2018 में बीजेपी आरक्षित 32 सीटों में से सिर्फ 3 सीटें जीत पाई थी. आने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी चाहती है कि कोई ऐसा नेता सीएम बने जो आदिवासी और ओबीसी दोनों की राजनीति कर चुका हो.

सोर्स- पीटीआई

बृजमोहन और पुन्नूलाल मोहले हैं छत्तीसगढ़ में सियासत के सिकंदर
सरगुजा संभाग के 5 जिलों के किसानों से होगी 663 करोड़ 45 लाख की कर्ज की वसूली
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मिली हार पर कांग्रेस की 14 सेकेंड की सफाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.