ETV Bharat / state

VHP Meeting In Raipur: रायपुर में विश्व हिंदू परिषद की बड़ी बैठक आज, धर्मांतरण और लव जिहाद के खिलाफ होगी चर्चा

author img

By

Published : Jun 23, 2023, 11:41 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 6:10 AM IST

VHP Meeting In Raipur: शनिवार से विहिप की तीन दिवसीय केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक शुरू होगी. इस मीटिंग में धर्मांतरण और लव जिहाद के खिलाफ चर्चा होगी. मीटिंग में 200 से ज्यादा सदस्य इस मीटिंग में हिस्सा लेंगे.

Central Management Committee Meeting
केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक

विश्व हिंदू परिषद की बैठक

रायपुर: रायपुर में विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय प्रबंध समिति की 3 दिवसीय बैठक आज से शुरू हो रही है. ये बैठक 26 जून तक चलेगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए विश्व हिंदू परिषद के कई केंद्रीय पदाधिकारी रायपुर पहुंच चुके हैं. ये बैठक रायपुर के माहेश्वरी भवन में आयोजित की गई है. बता दें कि ये बैठक 20 साल बाद हो रही है.

"तीन दिवसीय बैठक में संगठन के 60 वर्ष पूरे होने पर लक्ष्य तय किया जाएगा. साथ ही लक्ष्य प्राप्ति को लेकर कार्ययोजना तैयार किया जाएगा. विश्व हिंदू परिषद अपने सेवा कार्यों को जारी रखने के साथ ही धर्मांतरण, लव जिहाद, गौहत्या और मंदिरों के सरकारी अधिग्रहण से मुक्ति पर चर्चा करेगा." मिलिंद परांडे, राष्ट्रीय महामंत्री, विश्व हिंदू परिषद

Lok Sabha Election 2024 : पटना में विपक्षी दलों के महाजुटान पर क्या है बीजेपी और आप का नजरिया ?
Chhattisgarh Election: कैंडिडेट का सिलेक्शन जिताएगा इलेक्शन, BJP और कांग्रेस जिताऊ प्रत्याशी की खोज में करा रही सर्वे
Dispute In Chhattisgarh Congress: विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस में अंतर्कलह ,मोहन मरकाम के आदेश को कुमारी शैलजा ने पलटा

संगठन के विस्तार पर होगी चर्चा: तीन दिवसीय बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर भी चर्चा की जाएगी. वर्तमान में संगठन के समर्थकों की संख्या 72 लाख है. इसे 1 करोड़ तक ले जाने की योजना बनाई जाएगी. वर्तमान में देश में विश्व हिंदू परिषद की 65 हजार समितियां है, जिनको 1 लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा जाएगा. पिछली केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल ने बैठक में यह निर्णय लिया था कि सभी संत देशभर में घर-घर जाकर हिंदू समाज का जन जागरण करेंगे. साथ ही जातिगत भेदभाव को मिटाने का काम करेंगे. इसके अलावा बजरंग दल के कार्यकर्ता आने वाले दिनों में शौर्य यात्रा निकालेंगे. बता दें कि इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ आर एन सिंह और केंद्रीय कार्यालय सीनियर एडवोकेट आलोक कुमार के अतिरिक्त देश भर से लगभग 200 पदाधिकारी शामिल होंगे.

Last Updated : Jun 24, 2023, 6:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.