ETV Bharat / state

Twitter Blue Tick: सीएम बघेल का ब्लू टिक बरकरार, जानिए क्या है ब्लू, ग्रे और गोल्डन टिक

author img

By

Published : Apr 21, 2023, 1:53 PM IST

Updated : Apr 21, 2023, 3:24 PM IST

Twitter Blue Tick removed कई दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट से देर रात 12 बजे ब्लू टिक हटा लिया गया. लेकिन इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल नहीं है. ये टिक तीन रंगों का है. आईए आपको बताते हैं कि ये तीनों टिक का क्या मतलब है...

Twitter Blue Tick
ट्विटर ब्लू टिक

रायपुर: ट्विटर ने ब्लू टिक को कई लोगों के अकाउंट से हटा दिया है. इस लिस्ट में कई नामचीन नाम शामिल है. ट्विटर ने अनपेड अकाउंट से ब्लू टिक हटाया है. इसमें भारी संख्या में दिल्ली के बड़े नेता शामिल हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ के भी कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है. इस लिस्ट में अमरजीत भगत,टीएस सिंहदेव, रमन सिंह, अरुण साव, धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, शिव डहरिया और आबकारी मंत्री कवासी लखमा का नाम शामिल है.

सीएम बघेल का ब्लू टिक बरकरार: भले ही देश के कई दिग्गज नेताओं के साथ छत्तीसगढ़ के बड़े नेताओं के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया हो, लेकिन भूपेश बघेल के अकाउंट से ब्लू टिक नहीं हटा है.

इन बड़े हस्तियों के अकाउंट से हटा ब्लू टिक: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सलमान खान, शाहरुख खान, अम‍िताभ बच्‍चन, सच‍िन तेंदुलकल, व‍िराट कोहली, बसपा सुप्रीमो मायावती, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, अरविंद केजरीवाल सहित कई द‍िग्‍गजों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है.

पेमेंट न करने पर हटाया ब्लू टिक:ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क ने 12 अप्रैल 2013 को ऐलान किया था कि 20 अप्रैल से सभी लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे. अब उन्हें ही यह सुविधा मिलेगी, जो ब्लू टिक के लिए पैसे खर्च कर मंथली प्लान लेंगे. इसके बाद 20 अप्रैल की रात 12 बजते ही कई बड़े दिग्गजों के अकाउंट्स से ब्लू टिक हट गया.

यह भी पढ़ें: बघेल सरकार ने किया मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी पर्व सम्मान निधि योजना का शुभारंभ

क्या है ब्लू ग्रे और गोल्डन ट्रिक: ट्विटर के तीन तरह के टिक हैं. ये तीन रंगों में विभाजित हैं. पहला ब्लू टिक लोगों के लिए है. दूसरा गोल्डन टिक बिजनेस के लिए है. जबकि तीसरा ग्रे टिक गवर्मेंट पर्सनेलिटि के लिए है. इसलिए पीएम मोदी सहित कई दिग्गजों को पे करने पर ट्विटर ने ग्रे टिक दिया है.

Last Updated : Apr 21, 2023, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.