ETV Bharat / state

कर्नाटक चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस: टीएस सिंहदेव

author img

By

Published : Apr 19, 2023, 3:31 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 4:04 PM IST

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कर्नाटका चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही है. सिंहदेव ने कहा है कि" हाल ही में बेंगलुरु में हुए बच्ची के मौत ने कर्नाटक सरकार की व्यवस्था को बयां किया है". karnataka election 2023

Singhdeo statement
सिंहदेव का बयान

कर्नाटक चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

रायपुर: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है. इस बीच जेडीएस चुनाव को त्रिकोणीय बनाने में जुट गई है. इस चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि," कांग्रेस कर्नाटक चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी."

सिंहदेव का बयान: कांग्रेस कर्नाटक चुनाव में जनता को लुभाने में लगी हुई है. इस बीच छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कर्नाटक चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की बात कही है. सिंहदेव ने कहा है कि "कर्नाटक में चुनाव जीतने की कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है. बेंगलुरु में हाल ही में एक बच्ची की मौत इस बात की ओर इशारा करती है कि, कर्नाटक में शासन चरमराई हुई है."

  • Congress is trying its best to win the Karnataka elections. The recent death of a girl child in Bengaluru points to the fact that the governance is crumbling in Karnataka. That’s why, I think Congress has a strong chance of winning in the state: TS Singh Deo, Health Minister,… pic.twitter.com/bVHXPOwr4W

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक नजर पिछले नतीजे पर: अगर साल 2018 के चुनावी नतीजों पर गौर करें तो कांग्रेस और बीजेपी कई जिलों में खाता भी नहीं खोल पाए थे. जबकि जेडीएस 17 जिले में एक भी सीट नहीं पाई थी. कर्नाटक में चुनावी तैयारियों के बीच सभी पार्टियां एक दूसरे को पछाड़ने में लगी हुई है.

यह भी पढ़ें: Jobs in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका, इन पदों पर हो रही नियुक्ति

एक नजर चुनावी गणित पर: कर्नाटक में कुल 31 जिले हैं. जिसमें, से आधे जिलों में भाजपा को साल 2018 में जीत मिली थी. 2018 के चुनाव में भाजपा ने 15 जिलों में सबसे ज्यादा सीटें जीती थी. हालांकि चार जिलों में भारतीय जनता पार्टी को एक भी सीट हासिल नहीं हुई थी. कांग्रेस 8 जिलों में सबसे ज्यादा सीटें जीती थी. लेकिन चार जिलों में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया था. इन चार जिलों में जेडीएस जीत कर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी.

Last Updated :Apr 19, 2023, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.