ETV Bharat / state

Lok Sabha elections 2024 टीएस सिंहदेव को बड़ी जिम्मेदारी, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने सेंट्रल घोषणा पत्र समिति का बनाया संयोजक

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 23, 2023, 7:29 AM IST

Updated : Dec 23, 2023, 7:41 AM IST

Lok Sabha elections 2024
टीएस सिंहदेव को बड़ी जिम्मेदारी

Lok Sabha Elections 2024 विधानसभा चुनाव 2023 में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अब लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुट गई है. छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को लोकसभा चुनावों में बड़ी जिम्मेदारी मिली है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्हें लोकसभा चुनाव के लिये बनाई गई कांग्रेस की सेंट्रल घोषणा पत्र समिति का संयोजक बनाया गया है. इस कमेटी के चेयरमैन पी चिदंबरम होंगे.

  • I express my gratitude to Congress President Shri Mallikarjun @kharge ji, Chairperson of Congress Parliamentary Party Smt. Sonia Gandhi ji, our leader Shri @RahulGandhi ji, and Congress General Secretary Shri @kcvenugopalmp ji for bestowing me with the important responsibility as… pic.twitter.com/jKKC0tDLAh

    — T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) December 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टीएस सिंहदेव को मिली बड़ी जिम्मेदारी: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में मिली हार के बाद भी लोकसभा चुनाव 2024 में बड़ी जिम्मेदारी देने पर टीएस ने कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी का आभार जताया. सिंहदेव ने ट्वीट कर लिखा. "मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने आम चुनाव, 2024 के लिए घोषणापत्र समिति के संयोजक के रूप में मुझे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद की अध्यक्षता में विद्वान सहयोगियों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं. पी चिदंबरम के नेतृत्व में भारत के सपने 'न्याय' की पटकथा लिखने के लिए कांग्रेस हमेशा तैयार है. "

भूपेश बघेल राष्ट्रीय गठबंधन समिति के बने सदस्य: इससे पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को भी कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने राष्ट्रीय गठबंधन समिति के 5 सदस्यों में भूपेश बघेल को भी शामिल किया गया है. इस समिति में चार अन्य सदस्य अशोक गहलोत, मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश है.

कब है लोकसभा चुनाव: वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को खत्म होगा. इसके पहले लोकसभा चुनाव 2024 कराए जाने हैं. लोकसभा चुनाव 2019 अप्रैल-मई महीने में हुए थे. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस बार भी लोकसभा चुनाव अप्रैल मई महीने के आसपास हो सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में चुनाव आयोग भी जुट गया है. सियासी दलों ने भी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है.

मंत्री केदार कश्यप का राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर निशाना, बीजेपी को बताया कमिटमेंट वाली पार्टी
छत्तीसगढ़ में दौड़ेगी डबल इंजन की सरकार, साय कैबिनेट में अनुभव और ऊर्जा का समावेश: मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी, मोदी की 'गारंटी' के दम पर मैदान में उतरेगी भाजपा
Last Updated :Dec 23, 2023, 7:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.