ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को दी गई श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Aug 25, 2020, 8:21 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 10:16 PM IST

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सदन में छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी को याद करते हुए सीएम बघेल ने कहा 'वे चाहे सत्ता में रहे या विपक्ष में, प्रदेश की राजनीति उनके इर्दगिर्द रही. जोगी हमेशा कहते थे कि मैं सपनों का सौदागर हूं'.

monsoon Assembly session chhattisgarh
पूर्व सीएम अजीत जोगी को किया गया याद

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सदन में छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत प्रमोद कुमार जोगी, पूर्व मंत्री डेरहू प्रसाद धृतलहरे, अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री बलिहार सिंह, लोकसभा की पूर्व सांसद रजनीगंधा देवी और भारत-चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प में शहीद जवानों और नक्सल हिंसा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई.

पूर्व सीएम अजीत जोगी को दी गई श्रद्धांजलि

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी समेत दिवगंत नेताओं के व्यक्तित्व, कृतित्व और उनके योगदान का उल्लेख किया. सदन में दिवंगत आत्माओं के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.

पूर्व सीएम अजीत जोगी को दी गई श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अजीत जोगी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 'छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. वे जीते जी किवदंती बन गए थे. मरवाही जैसे सुदूर अंचल से निकलकर राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय होना उनकी जीजीविषा और सक्रियता का परिचायक है. वे चाहे सत्ता में या विपक्ष में रहे प्रदेश की राजनीति उनके इर्दगिर्द रही. जोगी हमेशा कहते थे कि मैं सपनों का सौदागर हूं.'

पढ़ें- छत्तीसगढ़ विधानसभा अपडेट: मानसून सत्र का पहला दिन, दिवंगत नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 'उन्होंने विकसित और समृद्ध छत्तीसगढ़ का सपना देखा था. वे हमेशा सर्वहारा वर्ग के हितों के लिए संघर्ष करते रहे. जब उन्होंने मुख्यमंत्री पद का दायित्व संभाला तब प्रदेश में सूखा पड़ा था. उन्होंने राजस्व और सूखा राहत विभाग का दायित्व मुझे सौंपा था. उस समय कोष खाली था. 15 लाख मजदूरों को लगातार काम देना और उनके भोजन की व्यवस्था करने की चुनौती थी. उनके नेतृत्व में यह काम सफलता पूर्वक किया गया. अच्छे वित्तीय प्रबंधन के साथ उन्होंने छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था की मजबूत नींव रखी. जिसके कारण छत्तीसगढ़ के साथ गठित राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास हुआ.'

'अजीत जोगी का निधन छत्तीसगढ़ के लिए अपूरणीय क्षति'

सीएम बघेल ने कहा कि 'अजीत जोगी की अंतिम इच्छा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को जिला बनाने की थी. यह कार्य भी 10 फरवरी को पूरा हुआ.' उनसे जुड़े व्यक्तिगत संस्मरणों को याद करते हुए सीएम ने कहा, 'जोगी जी ने मुझे हमेशा सक्रिय रहने की सलाह दी थी. उनकी लेखनी, भाषण शैली और बातचीत की शैली विशिष्ट थी. उनका निधन छत्तीसगढ़ के लिए अपूरणीय क्षति है.'

नेता प्रतिपक्ष ने दी श्रद्धांजलि

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अजीत जोगी कुशल प्रशासक और राजनीतिज्ञ थे. हिन्दुस्तान की राजनीति में उन्होंने अपनी विशिष्ट पहचान बनाई. उन्होंने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए. धरमलाल कौशिक ने दिवंगत पूर्व मंत्रियों, पूर्व सांसद और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

धर्मजीत सिंह ने पूर्व सीएम को किया याद

सदन में विधानसभा के सदस्य धर्मजीत सिंह, केशव चंद्रा, अजय चंद्राकर, अमरजीत भगत, कवासी लखमा, मनोज मंडावी, बृजमोहन अग्रवाल, शैलेश पाण्डेय, रमन सिंह, टीएस सिंहदेव, मोहम्मद अकबर, नारायण चंदेल, अमरजीत भगत, रविन्द्र चौबे ने भी दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी.

Last Updated : Aug 25, 2020, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.