ETV Bharat / state

Today Vegetable Price in Raipur: रायपुर की मंडी में क्या हैं सब्जियों के ताजा रेट, यहां जानिए

author img

By

Published : Feb 7, 2023, 8:13 AM IST

Today Vegetable Price in Raipur
सब्जियों के ताजा रेट

स्वस्थ शरीर के लिए अमूमन डाॅक्टर हरी पत्तेदार सब्जियां और मौसमी फलों के सेवन की सलाह देते हैं. महंगाई का हवाला देकर अक्सर लोग इस पर अमल करने से बचते हैं. मगर इन दिनों बाजार में मौसमी सब्जियों और फलों की भरमार है और वो भी किफायती दाम में. ऐसा मौसम साफ और ठंड कम होने की वजह से संभव हो पाया है. टमाटर काफी सस्ते चल रहे हैं तो आलू और फूल गोभी के दाम भी कम हुए हैं. फलों के रेट भी घटे हैं.seasonal vegetables

रायपुर: राजधानी रायपुर की मंडी में सब्जियों के दाम में मंगलवार को थोड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिला. पिछले दिनों बढे आलू के दाम फिर कम हो गए हैं. मिर्च के रेट में तेजी आई है. अदरक के दाम भी बढ़े हैं. इनके अलावा मौसमी सब्जियों और फलों के दाम में सामान्य हैं. टमाटर 5 रुपए की दर से ही बिक रहा है तो मेथी भाजी 40 रुपए किलो मिल रही है. मौसमी सब्जियों के अलावा बाकी सब्जियों के दाम में फिलहाल बदलाव नहीं हुए हैं.

Mahashivratri 2023 :महाशिवरात्रि के दिन गलती से भी ना करें ये काम

एक ही रेट में आलू, प्याज, कद्दू और मूली: मंडी में प्याज, आलू, कद्दू और मूली का रेट 20 रुपए प्रति किलो हैं. मेथी भाजी 40 रुपए किलो, शिमला मिर्च और धनिया पत्ती 40 रुपए किलो, बरबट्टी 40 रुपए किलो, बैंगन 30 रुपए किलो, भिंडी 40 रुपए किलो, करेला 40 रुपए किलो, पत्ता गोभी 30 रुपए किलो, जिमिकांदा 30 रुपए किलो, फूल गोभी 40 रुपए किलो, लाला भाजी 40 रुपए किलो, मटर फल्ली 25 रुपए किलो, गांठ गोभी 40 रुपए किलो, पालक भाजी 40 रुपए किलो, हरी मिर्च 60 रुपए किलो, लहसुन 40 रुपए किलो, अदरक 80 रुपए किलो, चुकंदर 40 रुपए किलो, गाजर 25 रुपए किलो, लौकी 30 रुपए किलो, चना भाजी 60 रुपए किलो मिल रहे हैं. वहीं नींबू 10 रुपए के 4 मिल रहे हैं.

congress protest against adani: रायपुर में अडानी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, मोदी और अडानी का पुतला फूंका

सेब और अनार के दाम 100 के पार: बाजार में कच्चा केला 20 रुपए दर्जन तो पक्का केला 40 रुपए दर्जन की दर से मिल रहा है. सेब का रेट 110 रुपए किलाे, अनार 120, अंगूर 100, चीकू 80, संतरा 40, अमरूद 30 और मोसंबी 60 रुपए किलो है.

लोकल लेवल पर पैदावार बेहतर: ठंड में नए आलू की आवक के साथ ही मटर, गाजर, फूलगोभी, पत्तागोभी, पालक, मेथी, बथुआ, शलजम, मूली, मशरूम समेत तमाम ताजी सब्जियां आने लगती हैं. स्थानीय स्तर पर सब्जियों की अच्छी पैदावार हुई है, जिसके चलते मंडी में आवक बढ़ी है. इससे सब्जियों के दाम कम हुए हैं. लोगों के पास रसोई के लिए अब कई विकल्प हैं.

ज्यादा खरीदारी पर सब्जियां खराब होने के चिंता नहीं: मौसम अनुकूल रहने से न सिर्फ मंडी में आवक बढ़ी है, बल्कि दुकान में मौसमी सब्जियों की तादाद में भी इजाफा हुआ है. ग्राहकों के पास ढ़ेरों विकल्प हैं. इन दिनों हरी पत्तेदार सब्जियां जल्दी खराब भी नहीं होती हैं, इससिए नुकसान को लेकर चिंता भी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.